मधुबनी : गरीबों के अधिकारों की दावेदारी का महाजुटान होगा पटना में : शशि यादव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025

मधुबनी : गरीबों के अधिकारों की दावेदारी का महाजुटान होगा पटना में : शशि यादव

Cpi-ml-shashi-yadav
मधुबनी, 13 फरवरी (रजनीश के झा)। भाकपा माले भाकपा(माले) कार्यकर्ताओं की बैठक भौआड़ा लक्ष्मीसागर में माले नेता सज्जन सदाय की अध्यक्षता में वही गंगासागर में माले नेता बिरेंद्र पासवान की अध्यक्षता में एवं कुनीया देवी कंजर की अध्यक्षता में कंजर टोली सप्ता में आयोजित किया गया। जिसे संबोधित करते हुये भाकपा-माले पोलिटब्यूरो सदस्य सह बिधान पार्षद (MLC) ने कहा कि भाकपा (माले) आगामी 2 मार्च को पटना के गांधी मैदान में एक ऐतिहासिक महाजुटान का आयोजन करने जा रही है। यह महाजुटान गरीबों, वंचितों और भूमिहीनों के हक और अधिकारों की दावेदारी का मंच बनेगा। इस महाजुटान के माध्यम से वास–आवास की गारंटी, गरीबों को आय प्रमाण पत्र वितरण ,पर्चाधारीयो का दखल कब्जा तथा भूमिहीनों को जमीन आवंटित करने जैसी बुनियादी मांगों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा। विधान परिषद सदस्या एवं भाकपा (माले) नेत्री शशि यादव ने मधुबनी शहर के गंगा सागर में आयोजित टोला मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि जदयू-भाजपा सरकार ने गरीबों को धोखा दिया है और उनके साथ दमनकारी नीतियां अपनाई हैं। राज्यभर में गरीबों की स्थिति बदतर होती जा रही है, जिसे बदलने के लिए जनता को संगठित होना होगा।


इस अवसर पर भाकपा (माले) के जिला सचिव का. ध्रुव नारायण कर्ण ने कहा कि शहर में भू-माफियाओं का दबदबा बढ़ रहा है, लेकिन भाकपा (माले) इसके खिलाफ मजबूती से संघर्ष कर रही है। भाजपा और जदयू की सरकार इन्हीं भू-माफियाओं को संरक्षण देकर अपने कुशासन को बनाए रखना चाहती है, लेकिन जनता अब उनके असली चेहरे को पहचान चुकी है। माले नेता मयंक कुमार ने बैठक में उपस्थित लोगों से अपील की कि वे 2 मार्च को पटना में होने वाले महाजुटान में बड़ी संख्या में शामिल होकर गरीबों के अधिकारों की इस लड़ाई को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि इस महाजुटान को लेकर जनता में जबरदस्त उत्साह है और यह बिहार में बड़े राजनीतिक बदलाव की शुरुआत साबित हो सकता है। बैठक को माले नेता सत्यम देवी,सुभेष चंद्र झा, अरबिंद पासवान, बिहारी सदाय, बिभा देवी सदाय, पवीतरी देवी, कैलू सदाय, राजा राम सदाय, सीता देवी पासवान, सरस्वती देवी, राजेंद्र पासवान, राजू पासवान ,नथ्था कंजर,ननूआ कंजर, बिनोद कंजर, फकीरा कंजर, गीता कुमारी, नेहा कुमारी वगैरह ने संबोधित किया, जबकि सैकड़ों गरीबों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: