फतेहपुर : गूगल मीट पर सीजेए के चेयरमैन ने पढ़ाया अनुशासन का पाठ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 2 फ़रवरी 2025

फतेहपुर : गूगल मीट पर सीजेए के चेयरमैन ने पढ़ाया अनुशासन का पाठ

  • - बैठक में राष्ट्रीय महासचिव, उपाध्यक्ष एवं सचिव सहित कई अन्य पदाधिकारी रहे उपस्थित 
  • - संगठन विस्तार एवं सदस्यता अभियान पर हुई चर्चा

Cyber-journalist-fatehpur
फतेहपुर (रजनीश के झा)। साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के पदाधिकारियों की एक ऑनलाइन बैठक (गूगल मीट) संपन्न हुई जिसमें संगठन विस्तार, सदस्यता अभियान के साथ ही अनुशासन पर गहन चर्चा हुई है। बताते चलें कि पत्रकारों के शीर्ष संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) द्वारा गूगल मीट द्वारा ऑनलाइन बैठक हुई जिसको प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश राज्य अनुशासन समिति के चेयरमैन कमाल अहमद खान ने संबोधित किया है। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवनीत रावत एवं राष्ट्रीय सचिव प्रियंका यादव अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर संगठन के विस्तार पर गहनता से चर्चा की। इसी दौरान राज्य स्तरीय पदाधिकारियों में राज्य सलाहकार समिति के चेयरमैन ठाकुर अम्बरीष सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं दिल्ली / एनसीआर प्रभारी अश्वनी श्रीवास्तव आदि लोगों ने सदस्यता अभियान पर चर्चा की है। इस दौरान फतेहपुर जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, जिला उपाध्यक्ष सोनू वर्मा, प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार, प्रयागराज जिला कोषाध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव, खागा तहसील अध्यक्ष अभिमन्यु मौर्या, खागा तहसील सचिव नाजिया शेख, ऐरायां ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास, खागा तहसील कार्यकारिणी सदस्य अनिल कुमार विश्वकर्मा के साथ ही सुशीला सिंह, माधुरी देवी, रीता देवी, शैलेश सिंह, अमर सैनी सहित दर्जनों पत्रकार एवं अन्य कलमकारों ने उपस्थिति दर्ज कराई है। चर्चा में शीबू खान ने कहा कि कलमकारों का सम्मान गिरने नहीं दिया जाएगा, जिस बात की सभी पत्रकारों एवं पदाधिकारियों ने समर्थन किया। वहीं मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए राज्य अनुशासन समिति के चेयरमैन कमाल अहमद खान ने अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को अनुशासित रहने की बात कही है वहीं आगे अनुशासन तोड़ने वालों पर कार्यवाही की भी बात कही है। इस बैठक में राष्ट्रीय, प्रादेशिक एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों के संबोधन को सुनकर अन्य लोग सक्रिय नजर आए साथ ही उपस्थित कलमकारों ने अपनी राय दिया एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया है।


राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का जिलाध्यक्ष ने किया स्वागत 

फतेहपुर। पत्रकारों के शीर्ष संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवनीत रावत का प्रयागराज महाकुंभ से मथुरा वापसी के दौरान फतेहपुर जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, जिला सचिव धीर सिंह यादव ने अपने साथियों के साथ बाई पास पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया जिससे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गदगद नजर आए हैं। इस दौरान श्री रावत ने संगठन को बढ़ाने के लिए पदाधिकारियों को प्रेरित किया है साथ ही जल्द ही सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को स्वास्थ्य कार्ड मुहैया कराने की बात कही है जिससे सभी कलमकारों को उनके परिजनों का स्वास्थ्य बीमा जैसा लाभ मिल सके। इस सूचना से सभी पदाधिकारी गदगद नजर आए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: