पद्मश्री दादी पदमजी ने आगे कहा,
“इशारा सिर्फ एक जुनूनी परियोजना नहीं है—यह कठपुतली कला की एकमात्र ध्वजवाहक रही है, जो विभिन्न पीढ़ियों के बच्चों और बड़ों को एक प्राचीन कला रूप के प्रति आकर्षित करती रही है। हर साल, हम ऐसे प्रदर्शन प्रस्तुत करने का प्रयास करते हैं जो मनोरंजक होने के साथ-साथ अर्थपूर्ण भी हों। इस वर्ष, हमें छह देशों के कलाकारों को प्रस्तुत करने का गर्व है, जिससे हम परिवारों—बच्चों और वयस्कों—को एक वैकल्पिक मनोरंजन माध्यम उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ा रहे हैं, जो उनके विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।”
टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर संजॉय के. रॉय ने कहा,
“इशारा अंतर्राष्ट्रीय कठपुतली फेस्टिवल कठपुतलियों के ज़रिए कहानी कहने का जादुई मंच है, जहां दुनिया भर की कठपुतली कलाओं को प्रस्तुत किया जाता है। पिछले 21 वर्षों में, इस फेस्टिवल ने समकालीन कठपुतली कलाकारों की एक नई पीढ़ी तैयार करने में योगदान दिया है और इस कला रूप को मुख्यधारा में लाकर इसे एक नया जीवन और रूप दिया है। इस वर्ष, हम छह देशों से विशेष रूप से तैयार की गई प्रभावशाली प्रस्तुतियों को प्रस्तुत कर रहे हैं, जो हमारे दर्शकों को आनंदित और प्रेरित करेंगी।”
टीमवर्क आर्ट्स के बारे में
टीमवर्क आर्ट्स, प्रदर्शन कला, सामाजिक पहल और कॉर्पोरेट जगत से जुड़ी एक बहुआयामी प्रोडक्शन कंपनी है, जो पिछले 30 वर्षों से भारत को दुनिया से और दुनिया को भारत से जोड़ने का काम कर रही है, जिसमें भारतीय कलाकारों, लेखकों, विचारकों और दृश्य कलाकारों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया जाता है। हर साल, टीमवर्क आर्ट्स द्वारा 17 देशों के 42 शहरों में, प्रदर्शन और दृश्य कला (विजुअल आर्ट्स) तथा साहित्य से जुड़े 33 से अधिक फेस्टिवल आयोजित किए जाते हैं। हम दुनिया के सबसे बड़े साहित्यिक आयोजन जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) का आयोजन करते हैं, जो अब अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, मालदीव और जल्द ही यूरोप में भी आयोजित किया जाएगा। 2020 और 2021 के मुश्किल दौर में भी, टीमवर्क आर्ट्स ने सफलतापूर्वक डिजिटल सीरीज ‘JLF ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ और ‘वर्ड्स आर ब्रिजेस’ लॉन्च की, जिसे पहले ही सीजन में 48 लाख से अधिक लोगों ने देखा। जनवरी 2021 में, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के डिजिटल संस्करण ने 2.7 करोड़ दर्शकों तक अपनी पहुंच बनाई। हमारी पहल ‘आर्ट मैटर्स’ विभिन्न विधाओं में भारतीय कलाकारों का समर्थन करती है, जिससे नए सृजन में सहयोग किया जा सके और समाज में जागरूकता लाई जा सके। 2021 में शुरू की गई हमारी डिजिटल सीरीज ‘बी इंस्पायर्ड’, विज्ञान, तकनीक, नवाचार, पर्यावरण और अन्य विषयों पर भविष्य की चर्चाओं को प्रस्तुत करती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें