समरसता अखंता से हमें सिखाया रहना
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुदेश राय ने कहा की संतश्री ने भजनों और काव्य के माध्यम समाज में व्याप्त कुरितियों व जातिभेद को मिटाने के साथ धार्मिक दीक्षा और शिक्षा ग्रहण करने का भी परम संदेश दिया है उन्होने कहा की भारतीय सनातन धर्म में संत रविदास एैसे संत हुए जिन्होने माता गंगा को अपने पात्र से उत्पन्न कर दिया था संतश्री ने एकता समरसता अखंता से हमें रहना सिखाया है यही कारण है आज हम उन्हे नमन कर रहे है।
समाज को सबल बनाने के लिए योजनाएं
विधायक सुदेश राय ने कहा की समाज को सबल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के माध्यम से जनजातीय कल्याण के लिए अत्याचार निवारण के साथ विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना, अनुसूचित जनजाति राहत योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना,निजी संस्थाओं में अध्ययनरत अनु.जनजाति के विदयार्थियों के शुल्कं की प्रतिपूर्ति योजना,डॉ. भीमराव अंबेडकर मेधावी विद्यार्थी योजना, स्वरोजगार ऋण योजना, रानी दुर्गावती,आश्रम शालाएं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के द्वारा अनेक योजनाऐं क्रियांवित की जा रही है इन सभी योजनाओं का लाभ समाज को मिल रहा है।
व्यक्त किया विधायक का आभार आभार
कार्यक्रम में उपस्थित पार्षद लोकेंद्र वर्मा,शिवलाल महोबिया, सन्नी जाटव, टीकू कचनेरिया, अर्जुन जाटव, महेंद्र जाटव, कपिल पुरविया, राजीव मंगरोलिया, सचिव महोबिया, सचिव महोबिया, योगेंद्र बघेल, विक्की महोबिया, सोनू जाटव, विशाल महोबिया, सुनील जाटव, नीरज जाटव, आनन्द जाटव आदि नागरिकों ने माता मंदिर निर्माण के लिए पांच लाख रूपये की राशि स्वीकृत करने पर विधायक सुदेश राय का आभार व्यक्त किया। बड़ी संख्या में नागरिक शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें