- PK ने जन सुराज होली मिलन समारोह में 2025 बिहार की बदहाली का अंतिम होली और रमज़ान का संकल्प लिया
PM मोदी पर प्रशांत किशोर का तंज, बोले - मुख्यमंत्री को लाडला बोलकर भाजपा ने 7 नए मंत्री बनवा दिए, नीतीश चचा को सिर्फ अपने कुर्सी की चिंता
प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार को 100 करोड़ का मखाना बोर्ड देकर ये वाहवाही लूट रहें हैं। जबकि मोदी जी 1 लाख करोड़ का बुलेट ट्रेन गुजरात में लगा रहें है। मोदी जी ने नीतीश चचा को खाली लाडला क्या कह दिया भाजपाइयों ने मंत्रिमंडल में अपने 7 मंत्री बना दिए। सरकार के अभी बस 6 –7 महीने बचे हैं और भाजपाई चाह रहें वे जितना लूट सकते हैं लूट ले।
नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर PK का करारा जवाब, बोले - जदयू का एक भी सीट नहीं आना चाहिए, वरना नीतीश कुमार कहीं न कहीं लटक जाएंगे
आगे प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर मोदी जी कह दे कि अगले मुख्यमंत्री भी नीतीश कुमार ही रहेंगे तो नीतीश जी पूरा बिहार बेच देंगे और कहेंगे कि हमको कोई दिक्कत नहीं बस कुर्सी पर बैठा दो। इसलिए इस बार सभी लोग संकल्प लीजिए कि जेडीयू की जितनी भी सीट है उसपर जेडीयू का खाता नहीं खुलना चाहिए। अगर गलती से चचा को एक भी सीट आ गई तो चाचा कहीं न कहीं लटक ही जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें