- प्रियंका कैथल ने 67 वोटों से की जीत दर्ज
चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ था। चुनाव को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सीओ खागा ब्रजमोहन राय ने सुल्तानपुर घोष पुलिस के साथ पोलिंग बूथ का जायज़ा लेते रहे। ग्राम पंचायत इजूरा खुर्द में कुल वोटर 1665 थे जिसमें से 543 मत प्रियंका कैथल को मिले जबकि कलावती को 476 मत मिले। इस प्रकार 67 मत पाकर प्रियंका कैथल ने जीत दर्ज की और जीत कब्रमण पत्र प्राप्त किया। जीतने के बाद प्रियंका कैथल ने कहा कि विकास की नई दिशा में पंचायत को ले जाने का काम करेंगे। पूर्व प्रधान के हार की वजह ग्रामीणों ने उनके समर्थक द्वारा विकास न कराना बताया। गांव में इस जीत का जश्न मनाया गया। निर्वाचित प्रधान पति मनोज कुमार के समर्थक मेला कमेटी अध्यक्ष ठाकुर दिव्यांश प्रताप सिंह, भारतीय किसान यूनियन टिकैत के युवा ब्लाक अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, अजीत पांडेय, सिद्धांत प्रताप सिंह उर्फ छोटू, सत्य नारायण यादव, लाल महाराज, मुन्नू सिंह, राजेंद्र यादव सहित सभी ग्रामवासियों ने जीत की बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें