- किसान मजदूर के आंदोलन से बिहार सरकार को बदल देंगे : ललन चौधरी

मधुबनी (रजनीश के झा)। आज भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी और भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का बैठक सीपीआई कार्यालय हॉल में जी बी बैठक आयोजित हुई, बैठक की अध्यक्षता सीपीएम के जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने किया। बैठक में बतौर सीपीएम के राज्य सचिव ललन चौधरी, सीपीआई के राज्य सचिव एवं पूर्व विधायक रामनरेश पांडे, सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य रामपरी देवी मौजूद थे, जीबी बैठक को संबोधित करते हुए सीपीएम के राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा कि बिहार में किसान मजदूर के आंदोलन से सत्ता को बदल देंगे, बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ पुरे बिहार में किसान मजदूर नौजवान महिलाओं के अंदर आक्रोश है और डबल इंजन सरकार को हटना पड़ेगा। सीपीआई के राज्य सचिव एवं पूर्व विधायक रामनरेश पांडे जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मधुबनी लाल झंडा का गढ़ है, बिहार में 20 मार्च को हरेक जिला मुख्यालय में हजारों हजार की संख्या में सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए किसान मजदूर संकल्पित है, बिहार सरकार के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार आंदोलन होगी उन्होंने कहा कि नीतीश मोदी की जोड़ी बिहार में रोजगार पैदा नहीं कर सका, लोगों को ठगने का काम किया, लोग अब जाग चुका है और यह सरकार को जाना है। सीपीएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य रामपरी देवी ने कहा कि आज बिहार में अपराधी ताण्डव मचा रखा है, बच्चियों के साथ बलात्कार किया जा रहा है और अपराधी छूटा घूम रहा है सरकार संरक्षण दे रही है। महिला नेत्री राज श्री किरण ने कहा कि बीस मार्च को मधुबनी सहित पूरे बिहार में हजारों महिलाएं सड़क पर संघर्ष के लिए उतर कर डबल इंजन सरकार को सबक सिखाएगी। सीपीआई के जिला सचिव मिथिलेश झा ने आंदोलन के रूप रेखा पर विस्तार से चर्चा किए और उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मधुबनी लाल झंडा से पट जाएगी और 20 हजार लोगों का जनसैलाब उमड़ेगी। बैठक को संबोधित करने वाले में सीपीआई के मनोज मिश्र, सूर्य नारायण महतो, लक्ष्मण चौधरी,राम नारायण यादव,राम नारायण वनरैत, आनंद कुमार झा, राकेश पाण्डेय, राजेश पाण्डेय,सीपीएम के रामजी यादव, बाबूलाल महतो, गणपति झा, दिलीप झा, सत्यनारायण यादव,रामनरेश यादव, शशिभूषण प्रसाद,सुनील मिश्र,विजय पासवान, अशोक यादव,सोनधारी यादव, बिन्दु यादव सीपीआई के मदन झा, मोतीलाल शर्मा, सत्यनारायण राय,अशेश्वर यादव, सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें