मधुबनी : मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह के लिए बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025

मधुबनी : मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह के लिए बैठक

Mithila-vibhuti-parv-rahika
रहिका/मधुबनी (रजनीश के झा)। मध्य विद्यालय रहिका के प्रांगण में देर संध्या में मिथिला मैथिली के अग्रणी संस्था मैथिल समाज रहिका , मधुबनी के कार्यसमिति का विस्तारित बैठक संस्था के अध्यक्ष पूर्व विधान पार्षद श्री सुमन कुमार महासेठ जी के अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में संस्था के महासचिव प्रो शीतलांबर झा ने प्रमुख रूप से चार प्रस्ताव रखा जिसमें पिछले वर्ष 2024 के आय व्यय प्रस्तुत किया जिसे सदस्यों ने संपुष्टि किया गत वर्षों के कार्यक्रम की समीक्षा हुआ साथ संस्था के महासचिव प्रो शीतलांबर झा के पद से इस्तीफा को सदस्यों ने नामंजूर की एवं आगामी मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह पर गहन विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि आगामी मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह 29 , 30 एवं 31 मार्च को प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी त्रिदिवसीय समारोह आयोजित करने का फैसला लिया गया साथ ही पुराने कमिटी को ही सदस्यों ने अनुमोदन किया संस्था के  अध्यक्ष सुमन कुमार महासेठ , उपाध्यक्ष मो सनाउल्लाह रहमानी मुखिया दक्षिणी ककरौल एवं पूर्व प्रमुख एवं प्रसिद्द रंगकर्मी जटाधार पासवान , प्रो शीतलांबर झा महासचिव , कोषाध्यक्ष मधु राय , सह सचिव भवेश कुमार झा  होंगे साथ ही इक्यावन सदस्यों की कार्यसमिति होगा।


प्रो शीतलांबर झा महासचिव ने कहा मैथिल समाज रहिका पिछले 52 वर्षों से मिथिला मैथिली के सर्वांगीण विकास के लिए काम करती रही है यह संस्था समाजिक एवं सांस्कृतिक है मातृभाषा मैथिली को संवैधानिक मान्यता दिलाने में संस्था का अहम भूमिका रही है ,भारत वर्ष में मिथिला सहित देश के गौरव महाकवि विद्यापति जी का मूर्ति का अनावरण रहिका में ही 1975 में हुआ था । प्रो झा ने कहा इस वर्ष का समारोह पूर्व वर्षों की भांति एतिहासिक रूप से मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह आयोजित करेगी इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, विद्वान, साहित्यकार, कवि , प्रसिद्द लोक गायक एवं गायिका को आमंत्रित किया जाएगा, मिथिला मैथिली के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्ति को सम्मान किया जाएगा साथ संस्था द्वारा प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी यात्री पुरस्कार , डॉ काँचीनाथ झा किरण पुरस्कार , रवींद्र महेंद्र सम्मान एवं चुनचुन मिश्र पुरस्कार भी दिया जायेगा । बैठक में संस्था के संस्थापक सदस्य, साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित उदय चंद्र झा विनोद , अभया नंद झा, जटाधार पासवान , चंद्र किशोर मंडल , मधु राय , जिला परिषद सदस्य उमर अंसारी ,प्रहलाद पूर्वे, कमलनाथ झा, देवेंद्र यादव , कृष्ण कुमार सह , मनोज कुमार झा बबलू , पवन कुमार झा , उदय भूषण निराला, शिव कुमार झा , संजीव पाठक , अवधेश झा , राजू झा , कुमार गौरव , बलराम पाठक , ब्रह्मानंद झा, विजय कुमार मिश्र , राजू पासवान, विद्यानंद ठाकुर, कामेश्वर कामत , ललन मंडल , दीपू कुमार मिश्र , अवकाश कुमार झा , भवेंद्र मिश्र उदय कांत झ ललन आदि दर्जनों सदस्य उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं: