मधुबनी : मधुबनी टाउन की टीम पहुंची फाइनल में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025

मधुबनी : मधुबनी टाउन की टीम पहुंची फाइनल में

Madhubani-town-enters-final
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित स्वर्गीय नीरज झा मेमोरियल अनुमण्डल स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में मधुबनी टाउन की टीम ने फुलपरास अनुमण्डल की टीम को 3 विकेट से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलाही कलुआही के मैदान पर शुक्रवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में फुलपरास अनुमण्डल टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में 26.5 ओवर में 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। राजीव राज ने 52 रन, पिंटू कुमार ने 23 रन, कप्तान रंजन कुमार ने 10 रन, संजन कुमार ने 15 रन बनाया। मधुबनी टाउन टीम के गेंदबाज कप्तान आयुष आनन्द ने 4 विकेट, कादिर व विकास आनन्द ने 2-2 विकेट, राधे कृष्णा व आदर्श कृष्णा ने 1-1 विकेट लिया।


जबाब में बल्लेबाजी करते मधुबनी टाउन की टीम 29.5 ओवर में 7 विकेट खोकर 133 रन बनाकर मैच 3 विकेट से मैच जीत लिया l आयुष राज ने 17 रन, कप्तान आयुष आनन्द ने 44 रन, निशांत राजहंस ने 16 रन, रवि कुमार ने नावाद 16 रन, कादिर ने नावाद 17 रन बनाया।  फुलपरास अनुमण्डल टीम के गेंदबाज दीपक कुमार ने 3 विकेट, अमरेन्द्र राय ने 2 विकेट, कप्तान रंजन राज व राजीव राज ने 1-1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार मधुबनी टाउन टीम के कप्तान आयुष आनन्द को मुखिया अजय कुमार झा के हाथों नकद व ट्रॉफी प्रदान किया गया। मैच के अम्पायर अमरेन्द्र पाण्डेय व प्रफुल्ल कर्ण, स्कोरर मुकेश कुमार, कॉमनटेटर चन्दन कुमार थे।  टूर्नामेंट कमिटी के संयोजक अनिल कुमार सोनू ने बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 23 फरवरी रबिवार को मधुबनी टाउन वनाम झंझारपुर अनुमण्डल टीम के बीच खेला जायेगा। उन्होंने बताया कि फाइनल मैच के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के पूर्व डी जी   एस के झा अन्य होंगें। मौके पर पूर्व चेयरमेन ओंकार नाथ झा, उपाध्यक्ष मिहिर चन्द्र झा, राजेश कुमार झा, ललित झा, रबिन्द्र कुमार सिंह, बेचन चौपाल संजीब कुमार सिंह सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: