मधुबनी : 24 फरवरी को गिरधारी नगर भवन में वसंत पंचमी महोत्सव का होगा आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025

मधुबनी : 24 फरवरी को गिरधारी नगर भवन में वसंत पंचमी महोत्सव का होगा आयोजन

Basant-panchmi-mahotsav-madhubani
मधुबनी (रजनीश के झा)। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना एवं जिला प्रशासन मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 24 फरवरी 2025 को नगर भवन , मधुबनी में वसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत कवि सम्मेलन, लोक नृत्य (चौमासा), लोक गायन - जोगीरा एवं होली गीत, शास्त्रीय गायन एवं वादन एवं वुडेन प्रोडक्ट, सिक्की ,यूटिलिटी प्रोडक्ट ,सुजनी आदि का प्रदर्शनी लगाया जायेगा । इसके अलावा टेराकोटा वर्कशॉप तथा फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा ।


जानकारी देते हुए ज़िला कला एवं संस्कृति नीतीश कुमार ने बताया कि फोटोग्राफी प्रतियोगिता का विषय मधुबनी जिला की विरासतें होगी । इससे संबंधित तीन सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफ्स दिनांक 23.2.2025 तक ईमेल आईडी- dacomadhubani@gmail.com पर जमा करना होगा । इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को ₹5000, द्वितीय स्थान वाले को ₹3000, तृतीय स्थान वाले को ₹2000 तथा चतुर्थ से अष्टम स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को पांच ₹500 की राशि प्रदान की जाएगी । अंतिम प्रदर्शनी नगर भवन मधुबनी में 24 फरवरी 2025 को 12 बजे मध्याह्न से की जाएगी । इसके अलावा दो दिवसीय टेरीकोटा वर्कशॉप का आयोजन दिनांक 22 और 23 फरवरी 2025 को मिथिला चित्रकला संस्थान सौराठ में प्रशिक्षक रामकुमार पंडित के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा । इसके पंजीकरण के लिए प्रतिभागियों को अपना नाम, माता का नाम, उम्र ,पता, मोबाइल नंबर ईमेल नंबर के साथ दिये गये ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर - 9931784826 पर संपर्क करना होगा । वर्कशॉप में बनाए गए कलाकृतियों का दिनांक 24 फरवरी 2025 को नगर भवन टाउन हॉल में अंतिम रूप से प्रदर्शन किया जाएगा ।पंजीकरण एवं वर्कशॉप निशुल्क है और साथ ही ऑन स्पॉट पंजीकरण दिनांक 22 फरवरी को सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक आयोजन स्थल पर किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: