शिविर में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए नेत्र सर्जन एवं नेत्र विशेषज्ञ वरिष्ठ डॉ.जितेन्द्र मंघानी ने कहा कि समय रहते आंखों का इलाज कराने से आपकी आंखों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हो सकता है, आपकी आंखें सुरक्षित हो जाती है। जीवन में सेवा भाव के कारण ही हम गरीब, जरूरतमंद एवं निशक्तजनों की भलाई का काम कर सकते है। हम अपने जीवन में अच्छाइयों को भरते जाएंगे तो बुराइयां अपने आप ही बाहर निकल जाएंगी। रोगियों को अपनी बीमारी का धैर्य पूर्वक इलाज कराना चाहिए। सभी को अपने शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ मन को भी मानसिक रूप से मजबूत बनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि नेत्रालय के द्वारा सीहोर जिला ही नहीं अन्य जिलों के मरीजों के लिए भी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा गोंविद फर्टिलिटी सेंटर की टीम के द्वारा भी जागरूकता शिविर लगाए जा रहा है। गोविन्द नेत्रालय स्थित गोविन्द फर्टिलिटी सेन्टर क्लीनिक में आईवीएफ इनफटिंलिटी विशेषज्ञ डॉ. अमरजीत मंधानी की टीम मरीजों को जानकारी दे रही है।
सीहोर। गोंविद नेत्रालय एवं गोंविद फर्टिलिटी सेंटर की टीम शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में नेत्र शिविर का आयोजन किया। नेत्र शिविर में टीम ने मरीजों का नेत्र परीक्षण किया। शिविर में 200 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया। शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित शेरपुरा में इस मौके पर गोविन्द नेत्रायल की ओर से यहां पर निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर के दौरान यहां पर 60 लोगों ने अपने नेत्रों की जांच कराई। जिसमें चालीस लोगों को नेत्र रोग संबंधित बीमारी के अलावा दो बुजुर्ग महिलाओं मोतियाबिंद बताया गया। जिसका इलाज नेत्रालय में किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें