सीहेार : कलेक्ट्रेट पहुंचकर डूब में आ रहे फूडरा के ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025

सीहेार : कलेक्ट्रेट पहुंचकर डूब में आ रहे फूडरा के ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन

  • फूडरा के ग्रामीणों ने लगाया आरोप दूसरी हुआ सर्वे फिर भी नहीं जोड़ा विस्थावितों की सूची में नाम

Memorandum-to-sehore-dm
सीहेार। जनसुनवाई में पहुंचे जावर तहसील के ग्राम फुडरा के ग्रामीणों ने सर्वे करने वाली सरकारी एजेंसी पर शिकायत के बाद दूसरी हुए सर्वे में भी विस्थावितों की सूची में नाम नहीं जोडऩे का आरोप लगाया है। दूधी नदी पर कान्याखेड़ी जलाशय बनकर तैयार हो गया है बारिश में पानी भराव होते ही फूडरा के 20 से अधिक ग्रामीणों के मकान जमीन सबकुछ डूबने की संभावना है इस के बावजूद अबतक मुआवजा राशि और भूमि आवंटन के लिए बनाई बनाई गई सूची में ग्रामीणों के नाम शामिल नहीं किए गए है।


कलेक्ट्रेट पहुंचकर डूब में आ रहे फूडरा के ग्रामीणों ने कलेक्टर बालागुरू के को ज्ञापन देकर बताया की हमारे मकानों का पूर्व में विस्थापन के लिए सर्वे किया गया था जिस में 40 मकानों को शामिल किया गया था। लेकिन विस्थापन और मुआवजा सूची में क्षेत्र के लगभग 15 ग्रामीणों के नाम ही नही है। अनेक मकान एैसे भी है जिन में आने जाने का रास्ता ही जलाशाय के डूब क्षेत्र में आ गया है। ग्रामीणों के लिए यह मकान भी बेकार हीं हो गए है। कृषि भूमि का मुआवजा भी काफी कम दिया गया है। जबकी मकानों में खेती किसानों के लिए उपयोगी उपकरणों के रखने, पशुओं को पालने, चारा रखने और रहने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध है। इस के बावजूद सर्वे से इन मकानों को बाहर कर दिया गया है इस कारण ग्रामीणों में भविष्य को लेकर चिंता बनी हुई है। ग्रामीणों की कृषि भूमि भी डूब में चली गई है। अब ग्रामीणों के पास अन्य कोई भूमि भी नहीं है जिस से वह रहने के लिए मकान बना सके। इधर केशवपुर के ग्रामीणों के सभी मकानों को सूची में मुआवजा और विस्थापन योजना के लिए चिंहित किया गया है। जबकी विजेंद्र सिंह पिता हरिनाथ सिंह प्रेम सिह पिता लालजीराम, कमलसिंह पिता लालजीराम, राजेंद्र सिंह ओमप्रकाश पिता हरिनारायण, राजेंद्र सिंह पिता मान सिंह, स कीर खा पिता रहीम खा. शौकीन खा धर्मेंद्र सिंह पिता दिलीप सिंह के मकानों को पहले सूची में शामिल किया गया था सभी किसानों के मकानों पर सर्व टीम के द्वारा मार्किंग नम्बर भी डाले गए थे लेकिन फिर सूची से नाम हटा दिए गए है इन सभी मकान मालिकों के नाम मुआवजा राशि और विस्थापन भूमि आवंटन योजना में शामिल कराए जाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में पीडि़त किसान ज्ञान सिंह,विजेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, कोकसिंह, भादर सिंह, प्रेम नारायण, कमल सिंह, राजेंद्र सिंह, सौभाल सिंह,कृपाल सिंह  मानू बाई,ओम प्रकाश,राजेंद्र सिंह, शाकिर खां,शोकिन खां, संतोष सिंह, गोविंद आदि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: