- गंदगी देखकर यात्रियों के सामने स्टेशन मास्टर को लगाई जमकर फटकार

सीहोर। रेलवे स्टेशन पर थूक के निशानों को सांसद आलोक शर्मा और विधायक सुदेश राय ने कपड़े से साफ कर स्वच्छता का संदेश भी दिया। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से समस्याओं को लेकर चर्चा की तो वहीं रेलवे स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों को भी यात्रियों की सुविधाओंं का ध्यान रखने की हिदायत दी और स्टेशन पर जहां तहां फैली गंदगी को देखकर स्टेशन मास्टर को जमकर फटकार लगाई। अचानक रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद आलोक शर्मा और विधायक सुदेश राय गुरूवार को एक् शन में दिखाई दिए। सांसद आलोक शर्मा और विधायक सुदेश राय ने प्लेटफार्म नंबर एक एवं दो पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होने कुबुरेश्वर धाम कथा सुनने देशभर से आने वाले पहुंचने श्रद्धालु से जमीन पर बैठकर उनकी समस्याएं सुनी, साथ ही समस्या को जल्द दूर करने का आश्वासन भी दिया इस दौरान दनके साथ नगर पालिका अध्यक्ष पिं्रस राठौर और भाजपा मंडल अध्यक्ष सुदीप प्रजापति भी रहे। अनेक यात्रियों ने स्टेशन पर ट्रेनें नहीं रूकने की बात कहीं और यात्रा के लिए भोपाल बैरागढ़ या शुजालपुर जाने की बात भी कहीं जिस पर सांसद ने समस्याओंं का निराकरण कराने और दोनों प्लेटफार्म पर सुविधाऐं बढ़वाने सहित सीहोर स्टेशन पर जोभी ट्रेन नहीं रूक रही है उन्हें भी रूकवाने का आश्वासन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें