सीहोर : सात दिवसीय भागवत कथा के समापन सैकड़ों श्रद्धालुओ को प्रसादी का वितरण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025

सीहोर : सात दिवसीय भागवत कथा के समापन सैकड़ों श्रद्धालुओ को प्रसादी का वितरण

  • सुदामा चरित्र के माध्यम से भक्तों के सामने दोस्ती की मिसाल पेश की और समाज में समानता का संदेश दिया : पंडित संजय गोस्वामी

Bhagwat-katha-sehore
सीहोर। ग्राम लसूडिया खास में जारी सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का समापन के अवसर पर भव्य रूप से भोजन प्रसादी का वितरण किया गया। दशनामी गोस्वामी परिवार और समस्त ग्रामवासी लसूडियाखास के संयोजक पंडित ओम गिरी महाराज के सफल आयोजन से मनोरथी मोहन गोस्वामी, देवकरण गोस्वामी शिवपुरी स्वामी, देवकरण गोस्वामी, हिम्मत गिरी एवं ईश्वर गिरी, जगदीश गिरी आदि ने धार्मिक कार्यक्रम में शामिल थे। गुरुवार को पंडित श्री गोस्वामी ने कथा में सुदामा प्रसंग और परीक्षित मोक्ष का विस्तार से वर्णन किया। सुदामा जी के पास कृष्ण नाम का धन था। संसार की दृष्टि में गरीब तो थे, लेकिन दरिद्र नहीं थे। अपने जीवन में किसी से कुछ मांगा नहीं। पत्नी सुशीला के बार-बार कहने पर सुदामा अपने मित्र कृष्ण से मिलने गए। भगवान के पास जाकर भी कुछ नहीं मांगा। भगवान अपने स्तर से सब कुछ दे देते हैं। सुदामा चरित्र के माध्यम से भक्तों के सामने दोस्ती की मिसाल पेश की और समाज में समानता का संदेश दिया।


कथा के अंतिम दिन राजा परीक्षित संवाद, शुकदेव जन्म, कपिल संवाद का प्रसंग सुनाया। शुकदेव परीक्षित संवाद का वर्णन करते हुए कहा कि एक बार परीक्षित महाराज वनों में काफी दूर चले गए। उनको प्यास लगी, पास में समीक ऋषि के आश्रम में पहुंचे और बोले ऋषिवर मुझे पानी पिला दो मुझे प्यास लगी है, लेकिन समीक ऋषि समाधि में थे, इसलिए पानी नहीं पिला सके। परीक्षित ने सोचा कि इसने मेरा अपमान किया है मुझे भी इसका अपमान करना चाहिए। उसने पास में से एक मरा हुआ सर्प उठाया और समीक ऋषि के गले में डाल दिया। यह सूचना पास में खेल रहे बच्चों ने समीक ऋषि के पुत्र को दी। ऋषि के पुत्र ने नदी का जल हाथ में लेकर शाप दे डाला जिसने मेरे पिता का अपमान किया है आज से सातवें दिन तक्षक नामक सर्प पक्षी आएगा और उसे जलाकर भस्म कर देगा। समीक ऋषि को जब यह पता चला तो उन्होंने अपनी दिव्य दृष्टि से देखा कि यह तो महान धर्मात्मा राजा परीक्षित है और यह अपराध इन्होंने कलियुग के वशीभूत होकर किया है। देवयोग वश परीक्षित ने आज वही मुकुट पहन रखा था। समीक ऋषि ने यह सूचना जाकर परीक्षित महाराज को दी कि आज से सातवें दिन तक्षक नामक सर्प पक्षी तुम्हें जलाकर नष्ट कर देगा। कथा के अंतिम दिन पंडित श्री गोस्वामी ने भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा चरित्र के बारे में विस्तार से बताया कि दोस्ती सेठ और गरीब किसी भी वर्ग की हो सकती है। इसमें कोई भी बड़ा और छोटा नहीं होता है। 

कोई टिप्पणी नहीं: