- हथियार लेकर पहुंचे दबंग लोगों ने मकान पर जबरदस्ती कब्जा करने के लिए जड़े ताले दलित परिवार के साथ की मारपीट
परिजनों के साथ धरने पर बैठी पीडि़ता अयोध्या बाई पति रामचरण मालवीय निवासी ग्राम पचामा ने ज्ञापन में बताया की शुक्रवार 31 जनवरी की सुबह मुकेश चौहान, जसपाल चौहान और अन्य 5 लोग घर पर आये और डंडे पत्थर मारकर तोडा फोड़ी शुरू कर दी और दरवाजे पर ताला लगाने लगे, ताला लगाने से मना करने पर यह नहीं माने और मेरे बेटे राम प्रसाद और मुझ पर डंडे पत्थर ईटो से हमला कर दिया। पीडि़ता ने बताया की पचामा लसुडिय़ा रोड के पास उनके नि संतान भाई का मकान है बुजुर्ग भाई की देखरेख वही करती थी बीते दिनों भाई की मृत्यु हो गई जिस के बाद से ही मुकेश चौहान, जसपाल चौहान मेरे भाई से मकान को खरीदना बता रहे है लेकिन खरीदी के कोई भी दस्तावेज लिखा पढ़ी नहीं दिखा रहे है। जबकी भाई ने कभी मकान बेचा ही नही है। मकान हड़पने के लिए पंचायत से इन्होने फर्जी पटटा भी बनवा लिया है जबकी असली पटटा और दस्तावेज आज भी भाई के नाम पर ही है। पीडि़ता ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दबंगों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग प्रशासन से की है। ज्ञापन देने वालों में राम प्रसाद मालवीय, जितेंद मालवीय,देवराज मालवीय, राजेश मालवीय, बंटी मालवीय, सचिन मालवीय, रेखा बाई, बसंता बाई, माया बाई, रिना बाई सहित अन्य समाजजन शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें