- श्री महेन्द्र सिंह चैहान अध्यक्ष एवं सचिव बने किषन राठौर
समिति के सदस्यों की एक आवष्यक बैठक मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुई जिसमें समिति के चुनाव किए गए। इसमें उपाध्यक्ष पद पर श्री ओमप्रकाष शर्मा, श्री राहुल वर्मा, सचिव पद पर श्री किषन राठौर, सहसचिव पद पर श्री संजय भावसार, कोषाध्यक्ष के पद पर श्री आनंद अग्रवाल एवं श्री इन्द्रवीरसिह कुषवाह को निर्विरोध रूप से चुना गया। इस अवसर पर आगामी अप्रैल माह में प्रतिवर्षानुसार होने वाली श्रीरामकथा आयोजन समिति का भी चुनाव किया गया। श्री रामकथा आयोजन समिति में उपाध्यक्ष श्री गोपालदास अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री किषन राठौर, सचिव ओमप्रकाष शर्मा, संगठन मंत्री श्री पंकज ठाकुर एवं मीडिया प्रभारी श्री आनंद अग्रवाल को चुना गया। संरक्षक मंडल में श्री अनारसिंह चैहान, अमित नीखरा, रामलाल चैधरी, माखनसिंह चैहान, तथा सदस्यों में श्री मुकेष भावसार, श्री घनष्याम बुन्देला,, श्री मुकेष मंडलोई, श्री पप्पू तोमर, श्री वीरेन्द्र परमार, श्री आषीष बुन्देला का मनोनयन किया गया। बैठक में समिति के सभी सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर समिति विष्वनाथपुरी द्वारा हर वर्ष श्री हनुमान जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया जाता है, समिति द्वारा नौ दिवसीय भव्य श्रीरामकथा आयोजन के साथ ही अखंड श्रीरामायण पाठ एवं भण्डारे का आयोजन किया जाता है जिसमें पूरे शहर के श्रद्धालु भारी संख्या में उत्साह के साथ हिस्सा लेते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें