सीहोर : श्री सत्य साईं विश्वविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह का भव्य आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 1 मार्च 2025

सीहोर : श्री सत्य साईं विश्वविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह का भव्य आयोजन

Satya-sai-university-sehore
सीहोर। श्री सत्य साईं विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन के उद्वेश्य विद्यार्थियों मे विज्ञान के प्रति जागरूकता और नवाचार की भावना को मजबूत करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरू  डॉ. मुकेश तिवारी ने की। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न शैक्षणिक गतिविधयों, व्याख्यानों, पोस्टर प्रस्तुतियों और रचानात्मक प्रतियगितोओं का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान आमंत्रित मुख्?य वक्ता डॉ. जितेंन्द्र अग्रवाल ( डायरेक्टर इंस्टिट्यूट ऑफ  इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी भोपाल ) एवं डॉ. रतनेश सिंह  (कोषाध्यक्ष विज्ञान भारती मध्यभारत) ने विज्ञान और अनुसंधान के विभिन्न क्षेत्रों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होनें  विद्यार्थियों को नवीनतम वैज्ञानिक आाविष्कारों, और आधनुनिक तकनीकों की जानकारी दी। विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ. मुकेश तिवारी ने विज्ञान और समाज के आपसी संबंधो पर व्याख्यान दिया। उन्होनें विद्यार्थियों को बताया कि कैसे विज्ञान ने मानव जीवन को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और कैसे वैज्ञानिक सोच से सामाजिक समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। डॉ. राजेन्द्र कुशवाह कार्यक्रम का समन्वय किया एवं कार्यक्रम का संचालन अंकित नवगीत जोशी द्वारा किया गया। पूरे कार्यक्रम का संचालन सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किया गया, जिसमे सभी गतिविधियॉ समय पर और सफलतापूर्वक संपन्न हो सकी। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगितओ जैसे क्विज कॉम्पिटीशन, पोस्टर मेकिंग एवं रंगोली के विजेताओ को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन मे विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ हेमंत शर्मा, विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक महोदय डॉ संजय राठौर एवं सभी विभागों के डीन एवं शिक्षक मौजूद रहे। जिससे कार्यक्रम को एक सफल और अनुभव बनाया जा सका।  विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति नई ऊर्जा जिज्ञासा और अनुसंधान की भावना को जागृत किया। अंत मे धन्यवाद प्रस्ताव डॉ राजेन्द्र सिंह कुशवाह द्वारा दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: