- ऊची जाति के लोगों के घर सामने नीची जाति के व्यक्ति के द्वारा घर बनाने की कोशिश करने करने की बकतरा की किरार पंचायत ने दी तालिबानी सजा
- बांस शिल्पकार युवा शक्ति संगठन धानुक समाज ने दिया प्रशासन को कार्रवाही के लिए तीन दिनों का अल्टीमेटम वरना प्रदेश भर में होगा उग्र प्रदर्शन
कलेक्ट्रेट परिजनों के साथ ग्राम बकतरा से पहुंचे राधेश्याम बंशकार ने बताया कि 24 फरवरी सोमवार शाम पडोसी रूपसिंह घर आया और कहा की तुम नीच जाति के हो मेरे घर के सामने मकान मत बनाओ, मैने कहा की यह मेरी जगह है मैं यही मकान बनाउगा तो वह इसी बात पर मुझे गाली देने लगा आवाज सुनकर रूप सिंह चौहान के दोने लडके सोनू चौहान एवं प्रभात चौहान एवं उसका भाई मोहन भी आ गए और गालियां देने लगें। रूपसिंह ने वही पर पड़ें डंडे को उठाकर मेरे सिर में मार दिया। परिजनों ने बीच बचाव किया लेकिन चारो ने डंडे एवं हाथ मुक्को से मारपीट की। मारपीट में दीनबंधु,सागर, सुखक्ती बाई,दुर्गेश,प्रेमसिंह घायल हो गए। शाहगंज थाने में घटना की रिर्पोट दर्ज कराई। जिस के बाद गाँव के किरार समाज के लोगो ने पंचायत बुलाकर फैसला सुना दिया। गांव में ऐलान भी करा दिया गांव के सभी अनुसूचित जाति (बंशकार) समाज का हुक्का पानी बंद कर दिया गया है। दुकानदारों को राशन पानी दाल आटा नहीं देना है। खेतो में काम करने के लिए नहीं बुलना है अगर किसी ने भी फैसले के खिलाफ काम किया तो उसको एक लाख रूपये का जुर्माना देना होगा। जिस के बाद सभी दुकानदारों ने राशन देना बंद कर दिया है, गांव वाले पीने का पानी भी नहीं भरने दे रहे है। अनेक अनुसुचित जाति के लोग बकतरा छोड़कर रिश्ते दारों के यह शरण लिए है। पुलिस ने अबतक आरोपियों को गिरफतार नहीं किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें