मधुबनी (रजनीश के झा)। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मधुबनी शहर के तिलक चौक स्थित श्री गोकुल वली मंदिर प्रांगण में 59 वां वार्षिक श्री भागवत कथा तथा हवनात्मक श्री राम महायज्ञ का आयोजन बड़े ही भक्तिमय माहौल और हर्षौल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में मंदिर के महंत श्री विमल शरण जी महाराज की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। 04 मार्च दिन मंगलवार से लेकर 14 मार्च फाल्गुन पूर्णिमा शुक्रवार तक तक गोकुल वली मंदिर परिसर में किया जाएगा। बाबा विमल शरण जी महाराज ने बताया कि श्री भागवत कथा के सरस प्रवक्ता श्री वृन्दावन वासी उद्धव दास और पंडित नीरज किशोर शास्त्री ग्वालियर निवासी के मुखारविंद से नौ दिनों तक श्री राम कथा की अमृत वर्षा होती रहेगी। भाजपा नेता और समाजसेवी मनोज कुमार मुन्ना ने कहा कि सुबह में पुजा पाठ, हवनात्मक यज्ञ और दोपहर 4 बजे से श्री राम कथा आरती प्रसाद वितरण सहित भंडारा का आयोजन किया जाएगा। 4 मार्च को मंदिर प्रांगण से 101 मां बहनों और साधु संत कि टोली और गणमान्य लोगों के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली जाएगी जो मंदिर प्रांगण से निकल कर गंगा सागर तालाब में जल भरकर शहर के विभिन्न मार्गों होते हुए मंदिर पहुंचकर श्री गणेश होगा।को लेकर पंडाल तोरणद्वार झण्डा बैनर लाउडस्पीकर आदि कि तैयारी अंतिम चरण में है । कार्यक्रम को सफल बनाने में यज्ञ संरक्षक वैष्णव कलभूषण संत श्री राम लखन दास जी श्री शिव कान्त झा पंडित राज किशोरी शरण महराज अध्यक्ष विष्णु कुमार राउत उपाध्यक्ष मदन कुमार पिंटू संयोजक साकेत कुमार महासेठ सचिव लक्षमेशवर दास मिडिया प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना कोषाध्यक्ष प्रभात रंजन सह कोषाध्यक्ष अवध किशोर शरण आशुतोष यादव लक्ष्मण राउत सत्यनारायण जी करूणेश चन्द्र झा अरविंद यादव सुरेंद्र कुमार कसेरा गुरूदेव ठाकुर सहित मां बहनें भक्तप्रेमी कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं ।
शनिवार, 1 मार्च 2025

मधुबनी : श्री भागवत कथा तथा श्री राम महायज्ञ का होगा आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें