मधुबनी, 01 मार्च (रजनीश के झा)। 02 मार्च को पटना के गांधी मैदान में भाकपा–माले द्धारा आयोजित "बदलो बिहार --महाजुटान " में शामिल होने के लिए मधुबनी रेलवे स्टेशन पर हजारो लोग इंटरसिटी एक्सप्रेस से रवाना हुए हैं. इसमें खासियत है कि लगभग दो सौ कंजर टोली सप्ता के महिला,पुरुष और सफाई कर्मी शामिल है.रसोइया संघ के लोग भी शामिल है.इस गाड़ी में जयनगर, हरलाखी, कलुआही की सैकड़ो जनता जयनगर स्टेशन पर, खजौली प्रखंड की सैकड़ों जनता खजौली स्टेशन पर, राजनगर की जनता राजनगर स्टेशन पर एवं हजारों जनता मधुबनी स्टेशन पर जो मधुबनी नगर निगम क्षेत्र, मालेनगर, बेनीपट्टी पुरब,झंझारपुर पश्चिम की जनता शामिल है. उक्त जानकारी भाकपा (माले ) के जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने दिया है, उन्होंने आगे कहा कि मधवापुर की सैकड़ों जनता कमतौल में ट्रेन पकडेगी,वही झंझारपुर पुरब,लखनौर की जनता झंझारपुर में और लौकही की सैकड़ों जनता निर्मली में ट्रेन पकड़ कर पटना जायेगी. इसके अलावा जो छूट जायेंगे, वे सभी किसी भी दरभंगा जंक्शन पहुंचेंगे और सुबह तीन बजे भोर में दरभंगा से ट्रेन पकड़ कर पटना के महाजुटान में पहुंचेंगे. जिला सचिव ने दावा किया कि मधुबनी जिला भी इस बार पटना महाजुटान में इतिहास बनायेगी. क्योंकि इस बार नीतिश मोदी सरकार के खिलाफ जनता में भारी गुस्सा है और दूसरी बात है कि मधुबनी जिला में भी माले का काफी बिस्तार हुआ है. मधवापुर से लौकही तक माले मजबूत आवाज बनकर उभरा है.
शनिवार, 1 मार्च 2025
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : बदलो बिहार महाजुटान में शामिल होने हजारों की संख्या में रवाना : ध्रुब कर्ण
मधुबनी : बदलो बिहार महाजुटान में शामिल होने हजारों की संख्या में रवाना : ध्रुब कर्ण
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें