पटना : महिला सशक्तिकरण और संघर्ष की कहानी पेश करेगी फिल्म "कृष्णा" - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 19 मार्च 2025

पटना : महिला सशक्तिकरण और संघर्ष की कहानी पेश करेगी फिल्म "कृष्णा"

Bhojpuei-film-krishna
पटना (रजनीश के झा)। तकनीशियन फिल्म फैक्टरी क्रिएशन के बैनर तले बनी निर्माता पराग पाटिल,आर आर प्रिंस और अभिनेता अवधेश मिश्रा की बहुप्रतीक्षित फिल्म "कृष्णा" का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का निर्देशन आनंद सिंह ने किया है और इसे पराग पाटिल व राकेश रोशन सिंह ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म महिलाओं के संघर्ष, सशक्तिकरण और समाज में उनके हक की लड़ाई को केंद्र में रखकर बनाई गई है। ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन, भावनात्मक दृश्यों और प्रेरणादायक संवादों की झलक देखने को मिली, जिससे यह साफ हो गया कि यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि एक सामाजिक संदेश भी देगी। अभिनेता अवधेश मिश्रा ने कहा कि फिल्म "कृष्णा" नारी शक्ति के महत्व को दर्शाते हुए सामाजिक बंधनों को तोड़ने और महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देती है। निर्माता पराग पाटिल व आर आर प्रिंस ने कहा कि "यह फिल्म महिलाओं की हकीकत और उनकी संघर्ष गाथा को बड़े पर्दे पर जीवंत करेगी। हमें उम्मीद है कि यह दर्शकों को न केवल पसंद आएगी बल्कि उन्हें प्रेरित भी करेगी।"


पराग पाटिल ने कहा कि "फिल्म 'कृष्णा' सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि महिलाओं के संघर्ष और उनके सशक्तिकरण की गूंज है। हमने इसे समाज के उस वर्ग तक पहुंचाने की कोशिश की है, जो बदलाव की जरूरत को समझता है। यह फिल्म दर्शकों को प्रेरित करेगी और महिलाओं के अधिकारों व आत्मनिर्भरता की नई परिभाषा प्रस्तुत करेगी।" उन्होंने आगे कहा कि "हमने इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया है, ताकि यह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे और समाज में एक सकारात्मक संदेश दे सके। हमें उम्मीद है कि दर्शक इस फिल्म को उतना ही प्यार देंगे, जितना हमने इसे बनाने में मेहनत की है।" फिल्म में विमल पांडे, प्रीति सिंह, अवधेश मिश्रा, निशा तिवारी, संजय पांडे और बीना पांडे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की पटकथा प्राण नाथ ने लिखी है, जबकि डीओपी (सिनेमेटोग्राफी) की कमान सूरज यादव ने संभाली है। फिल्म के गाने ज्योति शर्मा, काजल राज, सुगम सिंह और ज्योति मिश्रा ने गाए हैं, जबकि संगीतकार साजन मिश्रा हैं। गीतों को शब्दों में ढालने का काम शेखर मधुर, अमरेश भट्ट और धरम हिंदुस्तानी ने किया है। फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन लोटस स्टूडियो में किया गया है और इसे दर्शकों के लिए बेहतरीन तरीके से तैयार किया गया है। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं, जबकि फाइट मास्टर की जिम्मेदारी दिनेश यादव ने संभाली है। ट्रेलर रिलीज के साथ ही फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है। अब देखना होगा कि यह फिल्म सिनेमाघरों में कितना धमाल मचाती है!

कोई टिप्पणी नहीं: