पटना, (आलोक कुमार). इंटरनेशनल ह्युमन राइट्स काउंसिल, अल्पसंख्यक विभाग, बिहार,पटना के महा सचिव एस.के. लॉरेन्स के नेतृत्व में पन्द्रहवीं बार प्रभु येसु के दुखभोग (प्राण दण्ड की आज्ञा होने के उपरांत सूली पर चढ़ाये जाने तक की प्रभु येसु की कष्ट मय यात्रा ) से संबंधित "मुसीबत" नामक भक्तिमय गीत तथा प्रार्थना का धार्मिक कार्यक्रम आज 'राख बुध' के दिन से प्रारंभ हो गया. आज सर्वप्रथम यह भक्तिमय कार्यक्रम स्वर्गीय रिचर्ड अब्राहम के निवास स्थान चश्मा सेंटर गली, कुर्जी में संपन्न हुआ.जिसमें काफी संख्या में भक्तगण शामिल हुए. इस विशेष गीत को गाने वाले मुख्य रूप से एस .के लॉरेन्स के साथ-साथ सुजित ओस्ता, प्रदीप केरोबिन, प्रकाश अब्राहम,अलका पौल,रीता अगस्टीन, सन्ध्या ओस्ता, किशोरी नटाल,रीता हेनरी, रोजलिन, सिमरन साह,कमल डेविड,प्रवीण पीटर साह,हेनरी पीटर, स्वर्गीय रिचर्ड अब्राहम की धर्म पत्नी श्रीमती सुसन रिचर्ड, उनके परिवार के सदस्यों के अलावा जेवियर अब्राहम, मेरी रॉबर्ट,जेनी अगस्टीन तथा काफी संख्या में भक्तगण शामिल हुए.यह भक्तिमय "मुसीबत" नामक कार्यक्रम ईसाई बहुल इलाकों तथा चर्चों में गुडफ्राईडे के दिन तक प्रत्येक बुधवार तथा शुक्रवार को कराया जाएगा.
गुरुवार, 6 मार्च 2025
Home
बिहार
पटना : एस. के.लॉरेंस के नेतृत्व में "मुसीबत " गीत तथा प्रार्थना का धार्मिक कार्यक्रम प्रारम्भ
पटना : एस. के.लॉरेंस के नेतृत्व में "मुसीबत " गीत तथा प्रार्थना का धार्मिक कार्यक्रम प्रारम्भ
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें