मोतिहारी : शराबबंदी अगर इतना अच्छा और प्रभावी है तो मोदी जी पूरे देश में लागू करें - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 6 मार्च 2025

मोतिहारी : शराबबंदी अगर इतना अच्छा और प्रभावी है तो मोदी जी पूरे देश में लागू करें

  • क्या PK तेजस्वी के खिलाफ राघोपुर से लड़ेंगे चुनाव, बोले प्रशांत किशोर - अगर पार्टी ने तय किया तो विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, राघोपुर से किसी कार्यकर्ता ने चुनाव लड़ने के लिए मेरे नाम से आवेदन किया है

Prashant-kishore-attack-modi
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण (रजनीश के झा) । : जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर जन सुराज उदघोष यात्रा के तहत 6 मार्च को पूर्वी चंपारण पहुंचे जहां उन्होंने प्रेसवार्ता को संबोधित कर पत्रकार साथियों से बातचीत की, इस दौरान विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर पार्टी तय करती है तो वह चुनाव जरूर लड़ेंगे, पार्टी का फैसला ही अंतिम फैसला होगा। पीके ने बताया कि राघोपुर से किसी कार्यकर्ता ने चुनाव लड़ने के लिए उनके नाम से आवेदन किया है।बता दे कि राघोपुर से वर्तमान विधायक तेजस्वी यादव है और  राघोपुर लालू परिवार का गढ़ माना जाता है।


PK का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, बोले - बिहार में शराबबंदी अगर इतना अच्छा प्रभावी है तो मोदी जी पूरे देश और भाजपा शासित राज्यों में भी क्यों नहीं लागू कर देते हैं

शराबबंदी पर प्रशांत किशोर ने एक बार फिर कहा कि बिहार में शराबबंदी के नाम पर सिर्फ दुकान बंद है शराब नहीं, होम डिलीवरी की जा रही है। शराबबंदी से ही विकास होता है तो मोदी जी को पूरे देश में शराबबंदी लागू कर देना चाहिए। कम से कम उत्तर प्रदेश में ही शराबबंदी लागू कर के देखे यह मिठाई सिर्फ बिहारवासियों को ही क्यों दिया जा रहा है? बिहार को हजार – लाखों  करोड़ का नुकसान हो रहा शराबबंदी के कारण और यह पैसा सिर्फ अफसर नेताओं और माफियाओं के हाथ में जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: