- बिहार का 2025-26 बजट गरीब विरोधी – भाकपा माले
- बिहार बजट के खिलाफ भाकपा माले का प्रतिवाद एवं बजट की प्रति का दहन
नीतीश-भाजपा सरकार का यह बजट आशा, रसोइया, आंगनबाड़ी, जीविका, कार्यपालक सहायक, बेल्ट्रॉन के डाटा एंट्री ऑपरेटर, सफाईकर्मी, निर्माण मजदूर, ई-रिक्शा-टेम्पो चालक और फुटपाथ दुकानदारों के हक की पूरी तरह अनदेखी करता है। भाकपा (माले) नेताओं ने सरकार से ओपीएस लागू करने, सभी ठेका-मानदेय कर्मियों के वेतन में 53% बढ़ोतरी, असंगठित मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा और सभी कर्मियों को ग्रेच्युटी का लाभ देने की मांग की। इस प्रतिवाद सभा को भाकपा (माले) के युवा नेता मयंक कुमार, श्याम पंडित, मदनचंद्र झा, कामेश्वर राम और अजीत कुमार ठाकुर ने संबोधित किया। सुनील ठाकुर, संजू मिश्र, रामाशीष राम, राजकुमारी देवी, प्रमिला देवी, बेचैनी देवी, राजेंद्र पासवान, सुनीता देवी सीता देवी, ललिता देवी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए और गरीब विरोधी बजट नहीं चलेगा नारे के साथ बजट का प्रति जलाया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें