- विश्व हिंदू परिषद केंद्रीय संगठन ने सीहोर जिले में किया भारी परिवर्तन

सीहोर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के केंद्रीय संगठन ने सीहोर जिला एवं प्रांत पदाधिकारियो के दायित्वों में बड़ा परिवर्तन कर दिया है। मध्य प्रदेश के गुना में संपन्न हुई मध्य भारत प्रांत की बैठक में जिले के सुनील कुमार शर्मा की सेवा को सम्मान मिला है तो वही विश्व हिंदू परिषद सीहोर जिला अध्यक्ष रहे जगदीश कुशवाहा को भी नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल केंद्रीय संगठन के द्वारा जारी की गई दायित् वान कार्यकर्ताओं की सूची में लंबे समय तक प्रांत सह मंत्री रहे सुनील कुमार शर्मा को विश्व हिंदू परिषद मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ भोपाल क्षेत्र नैतिक शिक्षा प्रमुख बनाया गया है तो वही विहिप सीहोर जिला अध्यक्ष रहे जगदीश कुशवाहा को जिला धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख का नया दायित्व प्रदान किया गया है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सीहोर जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा होने तक विश्व हिंदू परिषद के सीहोर जिला मंत्री राकेश कुमार विश्वकर्मा संगठन का पूरा कार्य देखेंगे। गुना में शनिवार रविवार को हुई दो दिवसीय बैठक केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे, क्षेत्र संगठन मंत्री जीतेन्द्र सिंह ,केंद्रीय मंत्री अजय पारीख, प्रान्त अध्यक्ष के एल शर्मा , प्रांत मंत्री राजेश जैन, विहिप प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र चौहान विश्व हिंदू परिषद प्रांत उपाध्यक्ष पप्पू वर्मा , बजरंग दल के क्षेत्रीय संयोजक विश्व वर्धन भट्ट के मार्गदर्शन मै सम्पन्न हुई। नए दायित्व मिलने पर श्री शर्मा और श्री कुशवाहा को जिले भर के विहिप पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें