वक्ताओ ने कहा कि इस स्कूल में अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई की व्यवस्था है और यह पूरी तरह से वातानुकूलित है बच्चों के आधुनिक शिक्षा प्रणाली प्रदान करने के लिए विद्यालय में स्मार्ट क्लास एवं प्ले रूम होने पर बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा तथा बेहतर आधुनिक शिक्षाएं उपलब्ध हो सकेंगी। बच्चों की पढ़ाई अगर खेल तथा आधुनिक शिक्षा प्रणाली के साथ हो तो, वह अध्ययन में और जल्दी उपलब्धि प्राप्त करते हैं। वहीं, स्कूल के डायरेक्टर सीए विवेक चंद्रा ने बताया कि इस क्षेत्र में रहने वाले अभिभावकों के बच्चों के लिए यह स्कूल बेहतर साबित होगा। मुख्य उद्देश्य बच्चो का मानसिक विकास करना हैं। यहां प्ले से आठवीं तक के बच्चों का नामांकन होगा। विद्यालय में बच्चों को प्री स्कूलिंग के तहत आधुनिक सुविधाओं से लैस शिक्षा मुहैया कराई जाएगी। विद्यालय में स्मार्ट क्लासेस,डांस क्लासेस,पेंटिंग,ड्रॉइंग और साथ-साथ पढ़ाई भी कराई जाएगी। खेलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि बच्चे खेल-खेल में शिक्षा ग्रहण कर सके। अब यहां के बच्चों के लिए क्षेत्र के अभिभावकों को बड़े शहर के स्कूल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पूरा स्कूल परिसर सीसीटीवी से लैस है। इस स्कूल में योग्य शिक्षक के द्वारा ही क्लास करवाई जायेगी। अभी नामांकन प्रक्रिया जारी है। इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।
जयनगर/मधुबनी (रजनीश के झा) । जिला के जयनगर के पटना गद्दी चौक यू-टर्न रोड इंद्रप्रस्थ हॉस्पिटल के समीप आई.पी. इंटरनेशनल स्कूल का उद्धघाटन मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ,नगर पंचायत जयनगर के अध्यक्ष कैलाश पासवान, जिला परिषद सदस्य अंजली कुमारी,जिला परिषद प्रतिनिधि किशुन देव सहनी, जयनगर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के महासचिव अनिल बैरोलिया,पूर्व कांग्रेस के प्रखण्ड अध्यक्ष रामचन्द्र साह,महेंद्र पासवान,इंद्र साह,विकाश चंद्रा ने सयुंक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर आए हुए सभी अतिथियों को पाग, दोपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें