मधुबनी : 59 वां वार्षिक श्री मद भागवत कथा तथा श्री राम महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 मार्च 2025

मधुबनी : 59 वां वार्षिक श्री मद भागवत कथा तथा श्री राम महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा।

Kalash-yatra-madhubani
मधुबनी (रजनीश के झा)। शहर के तिलक चौक स्थित श्री गोकुल वली मंदिर प्रांगण में आयोजित हवनात्मक महायज्ञ एवं श्री राम कथा को लेकर आज 4 मार्च को मंदिर प्रांगण से मंदिर के महंत बाबा विमल शरण जी महाराज जी के नेतृत्व में साधु-संतों, भक्तप्रेमी और मां बहनें के सौजन्य से 101 कन्याओं द्वारा पीतल कलश शोभायात्रा निकाली गई। बैंड बाजा भगवा ध्वज और हजारों रामभक्त की टोली मंदिर प्रांगण से निकल कर गंगा सागर तालाब में जल भरकर शहर के महिला कॉलेज रोड,बाटा चौक, चुड़ी बाजार, शंकर चौक होते हुए कलश यात्रा के साथ 4 मार्च से लेकर 14 मार्च तक विधिवत उद्घाटन और श्री राम कथा का शुभारंभ हुआ। भाजपा नेता और समाजसेवी मनोज कुमार मुन्ना ने कहा कि प्रत्येक दिन सुबह में पुजा पाठ हवनात्मक यज्ञ और दोपहर में श्री राम कथा होगी और इस कथा के सरस प्रवक्ता श्री वृन्दावन वासी उद्धव दास और पंडित नीरज किशोर शास्त्री ग्वालियर निवासी होंगे। आप सभी भक्तजनों और मां बहनें मंदिर प्रांगण में आकर इस पुनीत कार्य में भाग लेकर पुण्य के भागी भागी बनें।


कार्यक्रम को सफल बनाने में और कलश शोभायात्रा में वैष्णव कलभूषण संत श्री राम लखन दास श्री शिवकान्त झा पंडित राज किशोरी शरण जी महाराज और अध्यक्ष विष्णु कुमार राउत उपाध्यक्ष मदन कुमार पिंटू संयोजक साकेत कुमार महासेठ सचिव लक्षमेशवर दास मिडिया प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना राजु कुमार राज अरविंद यादव लक्ष्मण राउत सत्यनारायण जी करूणेश चन्द्र ठाकुर सुरेंद्र कुमार कसेरा गुरूदेव ठाकुर शिव कुमार प्रभात रंजन पूर्णेन्दु मोहन शर्मा  आशुतोष यादव डा ओम प्रकाश पंजियार दयानंद जी दिनेश लाल गुप्ता गांधी जी सहित अन्य श्रद्धालु भक्त जन और माता बहनें कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: