- सुल्तानपुर घोष पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
- डी 75 गैंग के चार गुर्गे हुए गिरफ्तार
- राजेश मौर्य, पूजा मौर्य एवं बृजेश मौर्य पहले ही जा चुके हैं जेल
थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि थाना सुल्तानपुर घोष के ग्राम खजुरियापुर निवासी राजेश मौर्या महाठग गैंग के विरूद्ध जनपद फतेहपुर में गैंग नंबर डी- 75 पंजीकृत है। इस गैंग के लीडर एवं गैंग के सदस्यों द्वारा फर्जी कम्पनी खोलकर वर्ष 2015 से जनता के आम व्यक्तियों के पैसों को दुगना-तिगुना करने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी करने के अभ्यस्त अपराधी हैं। गैंग लीडर राजेश मौर्या एवं राजेश मौर्या की पत्नी व गैंग की सदस्य पूजा मौर्या को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जिला कारागार में निरूद्ध किया गया है। गैंग लीडर राजेश मौर्या के द्वारा फर्जी कम्पनी खोलकर अपने गैंग के सदस्यों के सहयोग से प्रदेश के अलग अलग जनपदों-फतेहपुर, प्रयागराज, लखनऊ, मिर्जापुर आदि में आम जनता का बड़े पैमाने पर रूपयों को बढ़ाने के नाम पर फर्जीवाड़ा कर लोगों को कूट रचित दस्तावेज देकर उनके धन का गबन किया है। सुल्तानपुर घोष पुलिस ने दो दिन पहले राजेश मौर्य सहित उनकी पत्नी, भाई और सात अन्य लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया था। इस गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, सीनियर सब इंस्पेक्टर जय प्रकाश सिंह, सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार, एसआई प्रशिक्षु आकाश मिश्रा व विवेकानंद, हेड कांस्टेबल पंकज त्रिपाठी, ओम प्रकाश पांडेय, राजेश यादव शामिल रहे। मालूम हो कि सुल्तानपुर घोष पुलिस की एक यह कामयाबी है। सबसे पहले थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने महाठग राजेश मौर्य, उनकी पत्नी पूजा और भाई ब्रजेश को गिरफ्तार कर जेल भेजा बाद में उनके सभी काले कारनामों को उजागर करते हुए गैंगस्टर की कार्रवाई की। यह भी गौर तलब है कि राजेश मौर्य ने क्षेत्र के कई लोगों को धोखाधड़ी के जरिए कंगाल बना दिया। आज भी वे परिवार आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें