फतेहपुर : महाठग के साथी एवं धोखाधड़ी के इनामिया अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 मार्च 2025

फतेहपुर : महाठग के साथी एवं धोखाधड़ी के इनामिया अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे

  • सुल्तानपुर घोष पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
  • डी 75 गैंग के चार गुर्गे हुए गिरफ्तार
  • राजेश मौर्य, पूजा मौर्य एवं बृजेश मौर्य पहले ही जा चुके हैं जेल

Fatehpur-police
फतेहपुर (रजनीश के झा)। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी खागा के निकट पर्यवेक्षण में रजिस्टर्ड गैंग संख्या डी 75 गैंग के अंतर्गत राजेश मौर्या गैंग, थाना सुल्तानपुर घोष में गैंगस्टर एक्ट में पंजीकृत अभियोग संख्या 36/2025 धारा 2/3 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम-1986 के वांछित चल रहे अभियुक्त गण शत्रोहन उर्फ शत्रुघ्न पुत्र स्व. सुखलाल उम्र करीब 35 वर्ष, रूप सिंह उर्फ रूपचन्द्र पुत्र शिव भजन उम्र करीब 46 वर्ष, अरूण कुमार मौर्या पुत्र गया प्रसाद मौर्या उम्र करीब 33 वर्ष व रोहित कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद उम्र करीब 33 वर्ष सभी निवासी ग्राम खजुरियापुर मजरे ऐरायां सादात को मंगलवार को थानाध्यक्ष सुल्तानपुर घोष मय थाना पुलिस टीम ने सुबह खागा जाने वाली पक्की सड़क पर विक्रमपुर मोड़ नहर पटरी के बगल दुकान वहद ग्राम विक्रमपुर से गिरफ्तार कर लिया। विवेचक प्रभारी निरीक्षक खागा हेमंत कुमार मिश्रा थाना खागा अभियुक्त गण के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गणों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए  न्यायालय पेश किए जाने हेतु भेजा गया।


थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि थाना सुल्तानपुर घोष के ग्राम खजुरियापुर निवासी राजेश मौर्या महाठग गैंग के विरूद्ध जनपद फतेहपुर में गैंग नंबर डी- 75 पंजीकृत है। इस गैंग के लीडर एवं गैंग के सदस्यों द्वारा फर्जी कम्पनी खोलकर वर्ष 2015 से जनता के आम व्यक्तियों के पैसों को दुगना-तिगुना करने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी करने के अभ्यस्त अपराधी हैं। गैंग लीडर राजेश मौर्या एवं राजेश मौर्या की पत्नी व गैंग की सदस्य पूजा मौर्या को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जिला कारागार में निरूद्ध किया गया है। गैंग लीडर राजेश मौर्या के द्वारा फर्जी कम्पनी खोलकर अपने गैंग के सदस्यों के सहयोग से प्रदेश के अलग अलग जनपदों-फतेहपुर, प्रयागराज, लखनऊ, मिर्जापुर आदि में आम जनता का बड़े पैमाने पर रूपयों को बढ़ाने के नाम पर फर्जीवाड़ा कर लोगों को कूट रचित दस्तावेज देकर उनके धन का गबन किया है। सुल्तानपुर घोष पुलिस ने दो दिन पहले राजेश मौर्य सहित उनकी पत्नी, भाई और सात अन्य लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया था। इस गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, सीनियर सब इंस्पेक्टर जय प्रकाश सिंह, सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार, एसआई प्रशिक्षु आकाश मिश्रा व विवेकानंद, हेड कांस्टेबल पंकज त्रिपाठी, ओम प्रकाश पांडेय, राजेश यादव शामिल रहे। मालूम हो कि सुल्तानपुर घोष पुलिस की एक यह कामयाबी है। सबसे पहले थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने महाठग राजेश मौर्य, उनकी पत्नी पूजा और भाई ब्रजेश को गिरफ्तार कर जेल भेजा बाद में उनके सभी काले कारनामों को उजागर करते हुए गैंगस्टर की कार्रवाई की। यह भी गौर तलब है कि राजेश मौर्य ने क्षेत्र के कई लोगों को धोखाधड़ी के जरिए कंगाल बना दिया। आज भी वे परिवार आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: