भोपाल : गुरव समाज कल्याण संघ की त्रैमासिक बैठक सनावद में संपन्न, प्रतीक चिन्ह का किया विमोचन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 3 मार्च 2025

भोपाल : गुरव समाज कल्याण संघ की त्रैमासिक बैठक सनावद में संपन्न, प्रतीक चिन्ह का किया विमोचन

  • समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान करने एक विशेष आयोजन किया जाएगा, हरदा के समाज बंधु शामिल हुए। 

Gurav-samaj-bhopal
भोपाल (रजनीश के झा)। स्थानीय गुरव समाज के प्रादेशिक संगठन गुरव समाज कल्याण संघ की त्रैमासिक बैठक का आयोजन रविवार को सनावद में प्रदेश अध्यक्ष बलराम काले, सनावद अध्यक्ष जुगनू सवनेर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों हरदा, खरगोन, सनावद, इंदौर, बड़वानी, टिमरनी, बड़वाह, सेंधवा, अन्य से गुरव समाज कल्याण संघ के 60 से अधिक सदस्य, पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में सर्वप्रथम महर्षि दधीचि के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। तदपश्चात बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपना परिचय दिया। तथा नवनियुक्त सदस्यों का स्वागत सम्मान किया गया। तथा तीन सदस्यों की नवनियुक्ति की गई।


हरदा के उमेश चोलकर को प्रदेश प्रवक्ता, जयंत भद्रवाले को कार्यालय मंत्री, कार्यकारिणी प्रमुख मनीष निमाडे को पद का दायित्व दिया गया। प्रिंट मीडिया प्रभारी हेमंत मोराने ने बताया कि बैठक दो सत्रों में गुरव समाज मांगलिक भवन राज मंदिर के पास सम्पन्न हुई। इस अवसर पर संघ के प्रतीक चिन्ह का विमोचन किया गया। त्रैमासिक बैठक में कल्याण संघ के वर्ष 2025 में आगामी आयोजित होने वाले कार्यकमों, आयोजनों की रूपरेखा पर चर्चा की गई और संघ के पूर्व के लंबित कार्यों पर निर्णय लिए गए। साथ ही आगामी माह में समाज के 60 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठजनों जिन्होंने पूर्व में समाज के लिए अपना योगदान दिया था उन्हें एक विशेष बड़े आयोजन के माध्यम से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में समाज में नशा मुक्ति अभियान चलाने, सामाजिक जनगणना, समाज जनों को शासन की योजनाओं के लाभ दिलवाया जाना, पंचायतों का रजिस्ट्रेशन करवाना, आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करना, नवीन पंचायतों का गठन करना जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर हरदा से अध्यक्ष बलराम काले, उमेश चोलकर, जयंत भद्रवाले, धीरेन्द्र सेवारिक, महेश बड़ोदिया, संतोष काले, हेमंत मोराने शामिल हुए। 

कोई टिप्पणी नहीं: