- समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान करने एक विशेष आयोजन किया जाएगा, हरदा के समाज बंधु शामिल हुए।
हरदा के उमेश चोलकर को प्रदेश प्रवक्ता, जयंत भद्रवाले को कार्यालय मंत्री, कार्यकारिणी प्रमुख मनीष निमाडे को पद का दायित्व दिया गया। प्रिंट मीडिया प्रभारी हेमंत मोराने ने बताया कि बैठक दो सत्रों में गुरव समाज मांगलिक भवन राज मंदिर के पास सम्पन्न हुई। इस अवसर पर संघ के प्रतीक चिन्ह का विमोचन किया गया। त्रैमासिक बैठक में कल्याण संघ के वर्ष 2025 में आगामी आयोजित होने वाले कार्यकमों, आयोजनों की रूपरेखा पर चर्चा की गई और संघ के पूर्व के लंबित कार्यों पर निर्णय लिए गए। साथ ही आगामी माह में समाज के 60 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठजनों जिन्होंने पूर्व में समाज के लिए अपना योगदान दिया था उन्हें एक विशेष बड़े आयोजन के माध्यम से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में समाज में नशा मुक्ति अभियान चलाने, सामाजिक जनगणना, समाज जनों को शासन की योजनाओं के लाभ दिलवाया जाना, पंचायतों का रजिस्ट्रेशन करवाना, आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करना, नवीन पंचायतों का गठन करना जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर हरदा से अध्यक्ष बलराम काले, उमेश चोलकर, जयंत भद्रवाले, धीरेन्द्र सेवारिक, महेश बड़ोदिया, संतोष काले, हेमंत मोराने शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें