सीहोर : भजन संध्या- खाटू श्याम बाबा का दरबार सजाया, इत्र की वर्षा की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 1 मार्च 2025

सीहोर : भजन संध्या- खाटू श्याम बाबा का दरबार सजाया, इत्र की वर्षा की

Khatu-shyam-sehore
सीहोर। शहर के खजांची लाइन स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में श्री श्याम सखा अरदार मंडल के तत्वाधान में श्री श्याम समागम ज्योत यात्रा संकीर्तन का आयोजन किया गया था। इस मौके पर बुंदेल खंड के भजन गायक सागर राठौर, उत्कर्ष अग्रवाल संतोष राठौर और सचिन चेतन गुप्ता आदि ने भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। वहीं जिला संस्कार मंच और ब्राह्मण समाज की ओर से मनोज दीक्षित मामा ने श्री श्याम समागम ज्योत यात्रा में शामिल सभी श्यामप्रेमियों का स्वागत और सम्मान किया।  


इस मौके पर एक श्याम खाटू वाले के नाम भजन संध्या का आयोजन हुआ। इसमें भजन गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। भजन संध्या देर रात तक चली, श्री श्याम सखा अरदार मंडल द्वारा खाटू श्याम का अलौकिक दरबार सजाया गया और भक्तों पर पुष्प व इत्र वर्षा की गई। साथ ही दरबार में अखंड ज्योत जगी। वहीं शनिवार की सुबह इंदौर से रवाना हुई यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए मंडल के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि श्री श्याम समागम ज्योत यात्रा इंदौर से आरंभ हुई है। अप्रैल में 45 दिनों तक वाहनों से विभिन्न शहरों से होते हुए प्राचीन खाटू श्याम मंदिर पहुंचेगी। इसमें करीब 20 श्याम प्रेमी शामिल है। उक्त दिव्य आयोजन भजन गायक अखिलेश माहेश्वरी एवं श्री श्याम सखा अरदार मंडल ने शहर में किया था। श्रद्धालुओं ने आस्था और उत्साह के साथ भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को श्याम भक्ति में लीन कर दिया। सजा दो घर को गुलशन-सा मेरे सरकार आए हैं, मिलोगे मोहन तो बताएंगे कितना प्यार है हमें, मीठे रस से भरियो राधा रानी लागे जैसी प्रस्तुतियों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान धर्मशाला में खाटू नरेश की जय, तीन तीर धारी की जय, हारे के सहारे की जय के घोष से गुंजायमान रहा। कार्यक्रम के दौरान बाबा को छप्पन भोग लगाया गया। भजन संध्या में आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भजन संध्या का आनंद लिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: