पटना : प्रीति शुक्ला और अवधेश मिश्रा की नई फिल्म "आरा हिले छपरा हिले" की शूटिंग जोरों पर जारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 मार्च 2025

पटना : प्रीति शुक्ला और अवधेश मिश्रा की नई फिल्म "आरा हिले छपरा हिले" की शूटिंग जोरों पर जारी

Bhojpuri-film-ara-hile-patna-hile
पटना (रजनीश के झा)। फिल्म जगत के स्टनिंग एक्ट्रेस प्रीति शुक्ला और अवधेश मिश्रा की नई फिल्म "आरा हिले छपरा हिले" की शूटिंग जोरों पर जारी है। यह फिल्म अंशुमन सिंह फिल्म क्रिएशन और मैडज़ मूवीज के बैनर तले बनाई जा रही है। फिल्म के निर्माता अंशुमन सिंह और मधु शर्मा हैं, जबकि निर्देशक संजीव बोहरपी हैं। "आरा हिले छपरा हिले" एक मनोरंजक और रोमांचक कहानी पर आधारित है, जो दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ उन्हें सोचने पर भी मजबूर करेगी। फिल्म की शूटिंग बिहार के विभिन्न स्थानों पर की जा रही है, जो इसे और भी खास बनाती है। निर्माता अंशुमन सिंह ने कहा, "हम भोजपुरी सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 'आरा हिले छपरा हिले' एक ऐसी फिल्म है, जो दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ एक सार्थक संदेश भी देगी।" फिल्म में प्रीति शुक्ला के साथ – साथ अवधेश मिश्रा, देव सिंह, रितेश उपाध्याय, ज्योति मिश्रा, अनीता रावत, जे. नीलम, संतोष मिश्रा, सायना सिंह, स्नेहा यादव, देवेंद्र पाठक, रिंकू आयुषी, राज मती और नवनीत मिश्रा जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। 


एक्ट्रेस प्रीति शुक्ला ने अपनी नई फिल्म "आरा हिले छपरा हिले" को लेकर खुशी और उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "यह फिल्म न केवल मनोरंजक है, बल्कि इसमें एक सार्थक संदेश भी छिपा हुआ है। मैंने इस फिल्म में एक ऐसी भूमिका निभाई है, जो दर्शकों को हंसाएगी और साथ ही उन्हें सोचने पर भी मजबूर करेगी।" प्रीति शुक्ला ने आगे कहा, "फिल्म की टीम के साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा। निर्देशक संजीव बोहरपी और निर्माता अंशुमन सिंह ने इस प्रोजेक्ट को बहुत ही बेहतरीन तरीके से संभाला है। मुझे विश्वास है कि दर्शक इस फिल्म को खूब पसंद करेंगे।" उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान बिहार के विभिन्न स्थानों पर जाने का अवसर मिला, जो उनके लिए एक नया अनुभव था। प्रीति शुक्ला ने दर्शकों से अपील की कि वे फिल्म को रिलीज होने पर जरूर देखें और अपना प्यार और समर्थन दें। फिल्म की कहानी, पटकथा और संवाद सुरेंद्र मिश्रा और विवेक मिश्रा द्वारा लिखे गए हैं। फिल्म का संगीत अमन श्लोक ने तैयार किया है, जबकि गीत प्यारेलाल यादव के हैं। फिल्म का छायांकन डी.के. शर्मा ने किया है और नृत्य प्रसून यादव द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: