पटना : मनोहर लाल ने पीएमएवाई, मेट्रो सहित विभिन्न परियोजनाओं के कार्यों पर संतुष्टि जताई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 5 मार्च 2025

पटना : मनोहर लाल ने पीएमएवाई, मेट्रो सहित विभिन्न परियोजनाओं के कार्यों पर संतुष्टि जताई

khattar-patna
पटना (रजनीश के झा)। भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल आज 4 मार्च, 2025 को बिहार की राजधानी पटना के एकदिवसीय दौरे पर आए। इस दौरान उन्होंने नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव श्री अभय कुमार सिंह ने पटना स्थित राजकीय अतिथिशाला में माननीय मंत्री श्री मनोहर लाल को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। बैठक में मंत्री श्री मनोहर लाल ने योजनाओं एवं कार्यों की प्रगति पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि शहरी विकास के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा में उन्होंने पाया कि कार्यों की प्रगति काफी संतुष्टिपूर्ण है, चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना हो, अमृत योजना की बात हो, मेट्रो का काम हो अथवा पीएम ई-बस सेवा का विषय हो। 


मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 (PMAY 2.0) में बिहार को 50 हजार आवास बनाने का लक्ष्य दिया गया है। अगले पांच साल में आबादी के हिसाब से जितने मकानों की आवश्यकता होगी, वेरिफिकेशन के बाद उतनी दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न शहरों के लिए 500 बसें दी गई हैं। श्री मनोहर लाल ने कहा कि पटना के लोगों को जल्द ही मेट्रो सुविधा मिलने लगेगी। अगस्त में आईएसबीटी से मलाही पकड़ी तक मेट्रो की 6.2 किलोमीटर लंबी लाइन शुरू हो जाएगी। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन तथा प्रयोग हो चुके जल प्रबंधन के लिए भारत सरकार ने 269.44  करोड़ रुपए जारी किए हैं। बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री श्री जिवेश कुमार, बुडको के प्रबंध निदेशक श्री अनिमेष पराशर , अपर सचिव श्रीमती वर्षा सिंह और अपर सचिव श्री विजय कुमार मीणा सहित विभिन्न परियोजनाओं के निदेशक एवं वरीय अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: