पटना : मंत्री ने की विभागीय समीक्षा, कहा - वन क्षेत्र को समृद्ध कर पर्यटन के दृष्टिकोण से बनाएंगे आकर्षक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 1 मार्च 2025

पटना : मंत्री ने की विभागीय समीक्षा, कहा - वन क्षेत्र को समृद्ध कर पर्यटन के दृष्टिकोण से बनाएंगे आकर्षक

Minister-sunil-kumar
पटना, 01 मार्च (रजनीश के झा) : बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के नवनियुक्त मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने आज अरण्य भवन, पटना स्थित विभाग के प्रदेश कार्यालय में विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने विभाग के सभी अधिकारियों के कार्यनीति की जानकारी ली। साथ ही विभाग में चल रही योजनाओं, उनकी प्रगति एवं विभाग के कार्यों को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव लिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण और वन विभाग को सिर्फ वनों तक सीमित ना रख कर, इसे पर्यटन के महत्व के अनुसार आकर्षक बनाया जाए, ताकि दुनिया भर के लोग हमारे वन क्षेत्र की सराहना हो। उन्होंने विभाग के बजट एलोकेशन के साथ - साथ तमाम छोटे बड़े मुद्दे पर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।


उन्होंने जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग को लेकर भी विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह गंभीर वैश्विक समस्या है, जिसके समाधान लिए देश आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व मिशन लाइफ के रूप में पहल किया जा चुका है। हमारे आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में जल जीवन हरियाली मिशन को बेहद सराहना मिली है। मंत्री ने मिशन लाइफ और जल जीवन हरियाली के अंतर्गत हो रहे कार्यों और भविष्य के कार्यों की रूप रेखा पर विभागीय अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने प्रदेश में वायु प्रदूषण की स्थिति की जानकारी ली और इसके लिए किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की। साथ ही प्रदूषण नियंत्रण के कार्यों को और प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक सुझाव भी बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अधिकारियों से मांग। उन्होंने कहा कि रोहतास की पहाड़ियों से लेकर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व तक हर वन क्षेत्र को इको पर्यटन के रूप में विकसित किया और लोगों को पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने को प्रमुखता से जन जागृति कार्यक्रम चलाया जाए। बैठक के दौरान आने वाले दिनों में उन्होंने सभी ज़िलों में डीएफओ के साथ भी बैठक करने की बात कही। उक्त अवसर पर विभाग की सचिव, श्रीमती बंदना प्रेयषी, PCCF(Hoff), श्री प्रभात कुमार गुप्ता, अध्यक्ष (BSPCB) डॉ. डी के शुक्ला,  अध्यक्ष (BSBB) श्री भारत ज्योति, CWLW, श्री अरविंदर सिंह, श्री सुरेन्द्र सिंह, श्री अभय कुमार सिंह, श्री ए के द्विवेदी, श्री सुबोध कुमार गुप्ता, श्री एस. चंद्रशेखर, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के सदस्य सचिव श्री नीरज नारायण, श्री चितरंजन शर्मा के साथ विभाग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: