सीहोर : राज्य स्तर नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में विश्विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे : भूमिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 2 मार्च 2025

सीहोर : राज्य स्तर नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में विश्विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे : भूमिया

  • विगत 6 वर्षों की सेवा का मिला मान राज्य स्तर नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में सहभागिता कर बढ़ाएंगे जिले का मान।

Vivek-bhumiya
सीहोर : श्री सत्य साईं प्रौद्योगिकी एवं चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय पचामा सीहोर के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक विवेक भूमिया का चयन मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग, राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ट, द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर/सम्मेलन के शिविर का आयोजन अमरकंटक, जिला अनूपपुर में 2 से 8 मार्च 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें श्री सत्य साईं प्रौद्योगिकी एवं चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय सीहोर से बी एड प्रथम वर्ष के छात्र विवेक भूमिया का चयन राज्य स्तर नेतृत्व प्रतिक्षण शिविर/सम्मेलन 2025 के लिए किया गया। स्वयंसेवक विवेक भूमिया स्कूल समय से ही राष्ट्रीय सेवा योजना में एक सक्रीय स्वयंसेवक रहे है वह लगभग 6 वर्षों से राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक के रूप में सीहोर जिले में एनएसएस के माध्यम से जन जागरूक कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते रहे हैं। बता दें कि स्वयंसेवक ने एनएसएस के माध्यम से कोरोना काल में मेरा घर मेरी जिन्दगी नामक अभियान से जुड़कर अपनी सेवाएं जन समाय तक पहुंचाई थीं जिसमें उन्होंने पेंटिंग के माध्यम से अपना विशेष योगदान दिया था चाहे वह वॉल पेंटिंग हो या जन जागरूक के लिए चाक–चौराहों पर स्लोगन लिखना हो वह हमेशा से ही अपनी प्रतिभा और समाज कल्याण की भावना के माध्यम से समाज के उत्थान के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन करते रहते है। स्वयंसेवक ने 2 इकाई शिविर में भी सहभागिता की है और कई बार युवा उत्सव के जैसे बड़े मंचों पर सीहोर जिले का प्रतिनिधित्व किया है। वह अपने अभिनय के माध्यम से भी नुक्कड़ नाटक में जन साधारण तक अपनी बात पहुंचने के लिए जाने जाते है। ऐसे प्रतिभावान छात्र का राज्य स्तर नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर/सम्मेलन में चयनित होने पर विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. मुकेश तिवारी कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गार्गी सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ. धीरज शिंदे, डॉ. ऋषिकेश यादव सहायक प्राध्यापक श्री आशीष मेवाड़ा सहित संस्थान के सभी सदस्यों ओर वरिष्ठ स्वयंसेवक अभिषेक विश्वकर्मा, स्वयंसेवक अतुल वर्मा, ज्ञानेश्वर कराले, पवन वर्मा साथी लोकेश वर्मा, सचिन, सुजल, सोनिया, सलोनी सहित परिवारजनों ने भविष्य के लिए स्वयंसेवक को शुभकामनाएं प्रेषित की।

कोई टिप्पणी नहीं: