वाराणसी : मोदी अपने 50वें दौरे पर काशीवासियों पर करेंगे तोहफों की बारिश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 9 अप्रैल 2025

वाराणसी : मोदी अपने 50वें दौरे पर काशीवासियों पर करेंगे तोहफों की बारिश

  • बनास से जुड़े किसानों को 106 करोड़ के बोनस राशि ट्रांसफर करने सहित 3884.18 करोड़ की 44 परियोजनाओं का होगा लोकार्पण व शिलान्यास
  • मोदी के स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ता और आम नागरिक गाजे-बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे

Modi-visit-to-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र के 50वें दौरे पर वाराणसी आएंगे। इस दौरान वे बनास से जुडे किसानों को 106 करोड़ की न सिर्फ बोनस राशि उनके खातों में ट्रांसफर करेंगे, बल्कि कुल 3884.18 करोड़ रुपए लागत की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे। इनमें 1629.13 करोड़ की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 2255.05 करोड़ की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। यह जानकारी भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि व मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने संयुक्तरुप से दी। बुधवार को सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने प्रधानमंत्री के आगमन के तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री 11 अप्रैल को पूर्वाह्न 10ः30 बजे सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के मेंहंदीगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। खास यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह 50वां काशी दौरा इस बात का प्रमाण है कि उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र और काशीवासियों से कितना गहरा स्नेह और लगाव है। उन्होंने कहा कि अपने लोकप्रिय सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जोरदार स्वागत करने एवं जनसभा में भाग लेने के लिए भाजपा कार्यकर्ता और आम नागरिक गाजे-बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। इसके अलावा  दोपहिया व चारपहिया वाहनों से भी बड़ी संख्या में लोगों ने जनसभा स्थल पर पहुंचने की योजना बनाई है। 


हजारों होर्डिंग्स, विद्युत झालरों से सजा शहर

जनसभा स्थल सहित संपूर्ण जिले और महानगर को पार्टी के झंडों और विद्युत झालरों से सजाया जा रहा है। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पूरे जिले में एक हजार से अधिक छोटी-बड़ी होर्डिंग्स लगाई जा रही हैं। साथ ही, उनके आगमन से पूर्व विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसमें भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।


ये रही लोकापर्ण व शिलान्यास होने वाली मुख्य परियोजनाएं

पत्रकार वार्ता में बताया गया कि प्रधानमंत्री जिन 19 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, उनमें जल जीवन मिशन के अंतर्गत 345.12 करोड़ रुपए की 130 ग्रामीण पेयजल योजनाएं प्रमुख हैं। साथ ही पीएम मोदी बनास (अमूल) से जुड़े प्रदेश के लाखों दुग्ध उत्पादक किसानों को 106 करोड़ रुपए का बोनस भी ट्रांसफर करेंगे। जबकि शिलान्यास की जाने वाली 25 परियोजनाओं में बाबतपुर एयरपोर्ट के पास एनएच-31 पर अंडरपास टनल तथा भिखारीपुर तिराहा और मंडुवाडीह चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण शामिल हैं, जो शहर की जाम की समस्या को दूर करने में सहायक होंगे। यह लगभग 650 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सबसे बड़ी परियोजना है, जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री करेंगे। इसके साथ ही सड़कों का चौड़ीकरण, राजकीय डिग्री कॉलेज का नए भवन में निर्माण, पुलिस लाइन में ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण, रामनगर में पुलिस बैरक का निर्माण—इस प्रकार की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण प्रधानमंत्री जी द्वारा किया जाएगा। यह पूर्वांचल क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगा। पत्रकार वार्ता में क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: