दिल्ली : पाकिस्तान के साथ व्यापार नहीं करने का कैट का आह्वान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025

दिल्ली : पाकिस्तान के साथ व्यापार नहीं करने का कैट का आह्वान

Cait-appeal-no-trade-to-pakistan
नई दिल्ली,  24 अप्रैल (विजय सिंह)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान की शह पर आतंकवादियों द्वारा विगत दिनों 26 निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या के विरोध में व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट)ने देश भर के व्यापारियों व उधमियों से पाकिस्तान के साथ किसी भी प्रकार का व्यापार नहीं करने का निवेदन किया है I गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली में कैट के राष्ट्रीय महामंत्री व चांदनी चौक दिल्ली के सांसद प्रवीण खंडेलवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया और राष्ट्रीय चेयरमैन ब्रजमोहन अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय कैबिनेट सुरक्षा समिति द्वारा पाकिस्तान के साथ व्यापारिक संबंध समाप्त करने सहित लिए गए अन्य कठोर कूटनीतिक फैसले का स्वागत करते हुए देश भर के व्यापारियों से पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का व्यापार नहीं करने का निवेदन किया है Iव्यापारिक संगठन का मत है कि देश की सुरक्षा व संप्रभुता को सर्वोपरि मानते हुए आतंकवाद को शह देने पाकिस्तान को कूटनीति के साथ साथ आर्थिक मोर्चे पर भी करारा जवाब देना चाहिए I

कोई टिप्पणी नहीं: