नई दिल्ली, 24 अप्रैल (विजय सिंह)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान की शह पर आतंकवादियों द्वारा विगत दिनों 26 निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या के विरोध में व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट)ने देश भर के व्यापारियों व उधमियों से पाकिस्तान के साथ किसी भी प्रकार का व्यापार नहीं करने का निवेदन किया है I गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली में कैट के राष्ट्रीय महामंत्री व चांदनी चौक दिल्ली के सांसद प्रवीण खंडेलवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया और राष्ट्रीय चेयरमैन ब्रजमोहन अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय कैबिनेट सुरक्षा समिति द्वारा पाकिस्तान के साथ व्यापारिक संबंध समाप्त करने सहित लिए गए अन्य कठोर कूटनीतिक फैसले का स्वागत करते हुए देश भर के व्यापारियों से पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का व्यापार नहीं करने का निवेदन किया है Iव्यापारिक संगठन का मत है कि देश की सुरक्षा व संप्रभुता को सर्वोपरि मानते हुए आतंकवाद को शह देने पाकिस्तान को कूटनीति के साथ साथ आर्थिक मोर्चे पर भी करारा जवाब देना चाहिए I
शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
दिल्ली : पाकिस्तान के साथ व्यापार नहीं करने का कैट का आह्वान
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें