सीहोर : नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने दी शहरवासियों को 11 लाख की सौगात - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 9 अप्रैल 2025

सीहोर : नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने दी शहरवासियों को 11 लाख की सौगात

Nagar-nigam-sehore
सीहोर। शहर में अधिकांश स्थानों पर सीवेज लाइन बिछाई जा चुकी है और घर-घर कनेक्शन देने का काम पूर्ण हो गया है, कुछ वार्डों में सीवेज का काम जारी है। बारिश से पहले शहर की नालियों का निर्माण भी पूर्ण हो जाएगा। उक्त विचार शहर के वार्ड क्रमांक 25 के अंतर्गत करीब 11 लाख के निर्माण कार्य भूमि पूजन के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहे। उन्होंने क्षेत्रवासियों ने वार्ड के अंतर्गत होने वाले नालियों के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करते हुए कहाकि हमारे परिषद के साथी और वार्ड क्रमांक 25 के पार्षद मुकेश मेवाड़ा क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहते है। जिससे उनके वार्ड में अनेक विकास के कार्य हुए, क्षेत्रवासियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बुधवार को वार्ड के अंतर्गत दो स्थानों पर नालियों के निर्माण का भूमि पूजन किया गया है। जिसमें करीब 5 लाख 60 हजार से राजकुमार वशिष्ठ के घर से त्यागी बाबा आश्रम तक के नाली निर्माण के अलावा रामकिशन कुशवाहा के मकान से रोड तक करीब पांच लाख 40 हजार के नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया है। इस मौके पर अनेक पार्षदगण के अलावा क्षेत्रवासी शामिल थे। इस मौके पर नपाध्यक्ष श्री राठौर ने निर्माण कार्यों का भूमि पूजन समय सीमा में तय किया जाए। उन्होंने कहाकि सभी के जीवन में स्वच्छता का विशेष महत्व है। जन्म लेते ही स्वच्छता शुरू हो जाती है। स्वच्छता को हम अपने स्वभाव में डालें, इसकी आदत बनाएं। भूमि पूजन के दौरान मुख्य रूप से नपा उपाध्यक्ष विपिन सास्ता, कमलेश राठौर, विजेन्द्र परमार, संतोष शाक्य, अजय पाल सिंह राजपूत, राहुल राय के अलावा बड़ी संख्या में पार्षद और क्षेत्रवासियों ने निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: