लखीसराय : अपहृत लड़के को 6 घंटे के अंदर किया गया बरामद, 8 अभियुक्त गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 10 अप्रैल 2025

लखीसराय : अपहृत लड़के को 6 घंटे के अंदर किया गया बरामद, 8 अभियुक्त गिरफ्तार

Criminal-arrest
लखीसराय (रजनीश के झा)।  09 अप्रैल को करीब 09 बजे रात्री में चितंरजन रोड दक्ष हॉस्पीटल के पास से एक लड़का अंशु कुमार पे० नरेश कुमार उर्फ विनोद कुमार मंडल सा० संतर मुहल्ला थाना लखीसराय जिला लखीसराय को कार से सवार रवि वर्मा एवं सुरज वर्मा तथा 04-05 अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मारपीट कर अपरहण कर लिया गया। जिसके संदर्भ में लखीसराय थाना कांड संख्या-160/25 09 अप्रैल धारा-137 (2)/140 (1)/3 (5) भा०न्या०सं० दर्ज किया गया। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक लखीसराय के निर्देशानुसार अनु० पुलिस पदा० लखीसराय के नेतृत्व में अपहृत का बरामदगी एवं अभियुक्तो कि गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया। छापमारी के क्रम में अपहरणकर्ता रवि कुमार को कांड में प्रयुक्त वाहन के साथ एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा अपहृत अंशु कुमार की बरामदगी हेतु छापमारी जारी रखा गया।


छापमारी के क्रम में पकड़ाये अभियुक्त रवि कुमार वर्मा के द्वारा बताया गया कि इनके पुत्री एवं भाई सुनील वर्मा के पुत्री जो 09 अप्रैल को समय 10 बजे से ही गायब थी जिसका खोजबीन एवं पता स्थानीय मुहल्ला के लोगों से किया तो पता चला कि अंशु कुमार संतर मुहल्ला के सम्पर्क में इनकी पुत्री/भतीजी थी तथा अंशु कुमार का साथी रौशन कुमार धर्मरायचक को इनकी पुत्री को भगाने मे शामिल है तथा इनके द्वारा बिना पुलिस को जानकारी दिये ही अपने 14 वर्षीय पुत्री एवं भतीजी को वापसी हेतु अपने भाई एवं दोस्तों के साथ मिलकर अंशु कुमार का अपहरण कर लिये थे। जिसको अपने दोस्तो को सौप कर पुनः रौशन कुमार सा० धर्मरायचक को उठाने के लिए जा रहे थे तभी पुलिस के द्वारा इनको चारो तरफ से घेरकर गाड़ी सहित पकड़ लिया गया। इनके दोस्त अफताब एवं ड्राईवर चन्दन को भी पकड़ा गया।


अनु०पुलिस पदा० के नेतृत्व में मो० अफताब से पुछताछ कर ग्राम पथला से अपहृत अंशु कुमार को सकुशल बरामद किया गया एवं पाँच अभियुक्तो को भी अपहृत के साथ पकड़ा गया। तथा इस घटना में शामिल कुल 08 अभियुक्तां को भी गिरफ्तार किया गया। शेष बचे 02 चिन्हित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: