छापमारी के क्रम में पकड़ाये अभियुक्त रवि कुमार वर्मा के द्वारा बताया गया कि इनके पुत्री एवं भाई सुनील वर्मा के पुत्री जो 09 अप्रैल को समय 10 बजे से ही गायब थी जिसका खोजबीन एवं पता स्थानीय मुहल्ला के लोगों से किया तो पता चला कि अंशु कुमार संतर मुहल्ला के सम्पर्क में इनकी पुत्री/भतीजी थी तथा अंशु कुमार का साथी रौशन कुमार धर्मरायचक को इनकी पुत्री को भगाने मे शामिल है तथा इनके द्वारा बिना पुलिस को जानकारी दिये ही अपने 14 वर्षीय पुत्री एवं भतीजी को वापसी हेतु अपने भाई एवं दोस्तों के साथ मिलकर अंशु कुमार का अपहरण कर लिये थे। जिसको अपने दोस्तो को सौप कर पुनः रौशन कुमार सा० धर्मरायचक को उठाने के लिए जा रहे थे तभी पुलिस के द्वारा इनको चारो तरफ से घेरकर गाड़ी सहित पकड़ लिया गया। इनके दोस्त अफताब एवं ड्राईवर चन्दन को भी पकड़ा गया।
अनु०पुलिस पदा० के नेतृत्व में मो० अफताब से पुछताछ कर ग्राम पथला से अपहृत अंशु कुमार को सकुशल बरामद किया गया एवं पाँच अभियुक्तो को भी अपहृत के साथ पकड़ा गया। तथा इस घटना में शामिल कुल 08 अभियुक्तां को भी गिरफ्तार किया गया। शेष बचे 02 चिन्हित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें