सीहोर : शिव-शक्ति दिव्य अनुष्ठान में आज किया जाएगा गन्ने का रस से शिव का अभिषेक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 16 अप्रैल 2025

सीहोर : शिव-शक्ति दिव्य अनुष्ठान में आज किया जाएगा गन्ने का रस से शिव का अभिषेक

  • मेहंदी, सिंदूर और अनार के दाने से श्री यंत्र की अर्चन की

Shiv-shakti-puja-sehore
सीहोर। शहर के सीवन तट पर हनुमान मंदिर में शिव प्रदोष सेवा समिति के तत्वाधान में एक माह तक आयोजित होने वाले शिव शक्ति दिव्य अनुष्ठान वैशाख महापर्व का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर यहां पर आधा दर्जन से अधिक विप्रजनों के द्वारा सुबह हवन यज्ञ से पूर्व सभी ने श्री महालक्ष्मी की पूजा-अर्चना की और मेहंदी, सिंदूर और अनार के दाने से श्री यंत्र की अर्चन की और दोपहर में हवन में वेद मंत्रों के साथ आहुतियां दी गई। पंडित पवन व्यास और कुणाल व्यास सहित अन्य ने बुधवार को भगवान गणेश और माता लक्ष्मी के श्री यंत्र की अर्चन की।


पंडित श्री व्यास ने सुबह यहां पर विराजमान मां लक्ष्मी, मां काली और सरस्वती की विशेष अर्चन की गई और दोपहर में आहुतियां दी गई। महालक्ष्मी की वंदना से श्रद्धालुओं को मां लक्ष्मी की कृपा से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी कृपा प्राप्ति के लिए श्रीयंत्र का सरल पूजन विधान है जिसकी सहायता से साधारण व्यक्ति भी विशेष लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस यंत्र को तांबे, चांदी और सोने किसी भी धातु पर बनाया जा सकता है। ऐसी मान्यता है कि श्रीयंत्र, मां लक्ष्मी का प्रिय यंत्र है, इसीलिए इसकी पूजा करने से देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। घर में विधि-विधान के साथ श्रीयंत्र की पूजा और अराधना करने से घर में सुख-संपत्ति, सौभाग्य और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। लेकिन इसकी स्थापना और पूजा करने के लिए कुछ बातों को मानना बेहद जरूरी है।  धन की देवी मां लक्ष्मी को कहा गया है, जिसकी पूजा सनातन धर्म में लक्ष्मी प्राप्ति के लिए सर्वोपरि है। हर कोई पूरी विधि विधान के साथ देवी लक्ष्मी और गणेश की पूजा अर्चना करते हैं, ताकि उनकी कृपा बनी रहे। मां लक्ष्मी होगी प्रसन्न, क्योंकि हर देवी देवता के लिए सनातन धर्म में अलग-अलग तरह के मंत्र होते हैं जो आपकी राशि और मुहूर्त के हिसाब से आपके ऊपर आने वाली बाधाओं को दूर करती है। लक्ष्मी जी का आवाह्न श्री सूक्त मंत्र के साथ, लक्ष्मी जी की आराधना और खर्चों उपचार विधि से पूजन करने से, भगवान गणेश की आराधना गणेशशास्त्रक नमक का पाठ करने से, श्री सूक्त द्वारा कमलाक्ष्य जो होता है और कमल फूल का बीज और शक्कर और घी मिश्रण करके आहुतियां देने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है। ऐसा करने से लक्ष्मी जी उस घर में निवास करती है। जहां इस विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना होती है। शिव प्रदोष सेवा समिति के मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि गुरुवार को पंडित श्री व्यास के मार्गदर्शन में आधा दर्जन से अधिक यजमान और श्रद्धालुओं के द्वारा गन्ने के रस से भगवान शिव का अभिषेक किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: