सीहोर : राठौर समाज ने फूंका आतंकवाद का पुतला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 28 अप्रैल 2025

सीहोर : राठौर समाज ने फूंका आतंकवाद का पुतला

Rathour-samaj-sehore
सीहोर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत से पूरे देश में आक्रोश फैल गया है। आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को गंज स्थित राठौर धर्मशाला में राठौर क्षत्रिय समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक के पश्चात श्रद्धांजली अर्पित कर आतंकवाद का पुतला फूंका। गंज स्थित राठौर धर्मशाला में राठौर क्षत्रिय समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें समाज के वरिष्ठ और युवा शामिल रहे। बैठक में कई सामाजिक मुददों पर चर्चा की गई। वीर दुर्गादास पार्क में सामुदायिक भवन निर्माण, धर्मशाला में पानी के लिए एक बोरबेल कराना, धर्मशाला में जीणोद्धार कार्य कराना, पार्क निर्माण समीति अध्यक्ष और मंदिर समीति अध्यक्ष तय करने की प्रक्रिया पर बातचीत की गई। बैठक उपरांत समाज के लोगों ने कश्मीर हमले मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और आंतकवादियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बैठक में अध्यक्ष रामचंदर राठौर, राजकुमार राठौर, पूरन राठौर, मुकेश राठौर, प्रमोद कुमार राठौर, देवेन्द्र राठौर, भानु राठौर, दिपेश राठौर, सविता राठौर, दिलीप राठौर, जितेन्द्र राठौर, प्रदीप राठौर, पूर्व अध्यक्ष सतीश राठौर, पूर्व अध्यक्ष प्रेम पहलवान, युवा संगठन अध्यक्ष जितेंद्र राठौर नरेंद्र राठौर संरक्षक राजेश राठौर आदि शामिल थे। बैठक में युवक-युवती सम्मेलन का भी प्रस्ताव रखा गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.पूरन राठौर ने किया। बैठक में समाज के पार्षद के अलावा महिला और क्षेत्रवासी शामिल थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: