सीहोर : मरीह माता मंदिर में हर दिन होती माता की आराधना और कन्या भोज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 अप्रैल 2025

सीहोर : मरीह माता मंदिर में हर दिन होती माता की आराधना और कन्या भोज

  • अष्टमी के दिन होगी महा निशा की आरती और सात अपै्रल को विशाल भंडारे का आयोजन
  • 31 सौ से अधिक देवी मंत्रों और सप्तशती पाठ के साथ स्कंद माता की पूजा-अर्चना की

Marih-mata-sehore
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी शहर के विश्राम घाट के पास चौसठ योगनी मरीह माता मंदिर में चैत्र नवरात्रि के मौके पर प्रतिदिन सुबह हवन और आरती का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को 31 सौ से अधिक देवी मंत्रों और सप्तशती पाठ के साथ स्कंद माता की पूजा-अर्चना की। उसके बाद जिला संस्कार मंच की ओर से मंदिर के व्यवस्थापक रोहित मेवाड़ा सहित अन्य ने कन्याओं को फल का वितरण किया। इस मौके पर महिला मंडल ने मेरी शेरा वाली मां, तेरे चरणों की धूल यदि मिल जाए तो मेरा बेड़ा पार हो जाए आदि गीतों की प्रस्तुति देकर भजनों की बयार बहा दी। कार्यक्रम के दौरान जिला संस्कार मंच की ओर से जितेन्द्र तिवारी, मनोज दीक्षित मामा, सुनील चौकसे, पंडित उमेश दुबे, धर्मेन्द्र माहेश्वरी आदि शामिल थे।


प्रतिदिन माता का श्रृंगार किया जा रहा है। महाअष्ठमी को दोपहर बारह बजे कन्याओं को हलवा-पुड़ी, खीर के साथ प्रसादी का वितरण किया जाएगा। वहीं रात 12 बजे महानिशा आरती का आयोजन किया जाएगा। इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। जिला संस्कार मंच के संयोजक मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि नवरात्रि साल में दो बार आती है एक चैत्र नवरात्र और दूसरा शारदीय नवरात्र। हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का बेहद महत्व है। इसके माध्यम से मां दुर्गा की पूजा की जाती है और मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है। चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों में हर दिन का अपना खास महत्व है। हर दिन एक देवी की पूजा की जाती है। पहले तीन दिनों में मां दुर्गा की पूजा की जाती है। चौथे और पांचवें दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। आखिरी चार दिनों में मां सरस्वती की पूजा की जाती है जो ज्ञान की देवी हैं। स्कंदमाता पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर मां का फूलों से विशेष श्रृंगार किया गया था। पंडित दीक्षित ने बताया कि चैत्र नवरात्रि का पांचवां दिन है। इस दिन मां दुर्गा के पंचम स्वरूप मां स्कंदमाता का पूजन होता है। भगवान शिव और पार्वती के पहले पुत्र हैं कार्तिकेय, उनका ही एक नाम है स्कंद। कार्तिकेय यानी स्कंद की माता होने के कारण देवी के पांचवें रुप का नाम स्कंद माता है। उसके अलावा ये शक्ति की भी दाता हैं। सफलता के लिए शक्ति का संचय और सृजन की क्षमता दोनों का होना जरूरी है। माता का ये रूप यही सिखाता है और प्रदान भी करता है। भगवान शिव और पार्वती के पहले पुत्र हैं कार्तिकेय, उनका ही एक नाम है स्कंद। कार्तिकेय यानी स्कंद की माता होने के कारण देवी के पांचवें रुप का नाम स्कंद माता है। उसके अलावा ये शक्ति की भी दाता हैं। सफलता के लिए शक्ति का संचय और सृजन की क्षमता दोनों का होना जरूरी है। माता का ये रूप यही सिखाता है और प्रदान भी करता है। इस मौके पर मंदिर के प्रबंधक गोविन्द मेवाड़ा, रोहित मेवाड़ा, जितेन्द्र तिवारी, पंडित उमेश दुबे, पंडित गणेश शर्मा, सुनिल चौकसे, रामू सोनी सहित अन्य शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं: