- सीवन नदी में विधायक सुदेश राय ने खोदी पं प्रदीप मिश्रा के साथ मिट्टी
- सीवन नदी के जीवन लिए जरूरी है गहरीकरण सौंदर्यकरण वृक्षारोपण : राय

सीहोर। गुरुवार को विधायक सुदेश राय और श्रीमती अरुणा राय विश्व विख्यात पं प्रदीप मिश्रा के साथ जीवनदायिनी सीवन नदी की सुखी तलहटी में उतरे। पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ विधायक सुदेश राय श्रीमती अरुणा राय ने गैंती फावड़े के माध्यम से मिट्टी खोदकर प्राण दाहिनी सीवन नदी में श्रमदान किया। इस दौरान विधायक सुदेश राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा प्रदेश में पुराने जलस्रोतों को बचाने और नए जल स्रोत बनाने के लिए जल गंगा संवर्धन अभियान शुरू किया गया है विधानसभा क्षेत्र सीहोर में भी अनेक कार्य किए जा रहे हैं तालाबों का उद्धार किया जा रहा है पुराने कुएं और बावडी को संरक्षित किया जा रहा है। पानी बचाने का संदेश दिया जा रहा है। शहर की प्राण दाहिनी सीवन नदी के लिए भी 25 करोड रुपए की योजना हमारे द्वारा तैयार की गई है। सीवन नदी को साफ-सुथरा रखने और इसे गहरा करने के लिए नगर पालिका और प्रशासन सीवन उद्धार समिति, जनप्रतिनिधियो शहरवासियों के द्वारा विशेष अभियान शुरू किया गया है । पूर्व घोषणा के मुताबिक पंडित प्रदीप मिश्रा ने सीवन नदी के उद्धार के लिए श्रमदान कर जीवन देने वाली सीवन को बचाने का संदेश दिया।
विधायक सुदेश राय ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर और सीवन नदी उद्धार समिति, समस्त जनप्रतिनिधि नागरिक सीवन नदी के गहरीकरण सौंदर्य करण के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नदी गहरीकरण सौंदर्य करण करने के लिए शासन से हमारे द्वारा 25 करोड रुपए स्वीकृत कराए जाने के लिए योजना तैयार की गई है। आगामी दिनों में सीवन नदी आकर्षण का केंद्र बनने जा रही है। नदी में नौकायन भी होगा और पिकनिक स्पॉट भी बनेगा। सुंदर लाइटिंग के साथ पुल का निर्माण भी कराया जाएगा। मॉर्निंग वॉक के लिए नदी के किनारे विशेष स्थान होगा। नदी के किनारो पर मौजूद अतिक्रमण को भी हटाया जाकर नदी की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सीवन उद्धार समिति के द्वारा नदी के अस्तित्व के प्रति ध्यान आकर्षण कराने का कार्य किया जा रहा है। जिसका सुखद परिणाम भी आगामी दिनों में सामने आएगा। श्रमदान के दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता और नगरीकरण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें