- मंत्री नितिन नवीन ने किया सभा स्थल का निरीक्षण
वहीं, उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं से लेकर मिथिलांचलवासी तक सभी के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। उनके उत्साह से ये अनुमान लगाया जा सकता है कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होने वाला है। इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। कई दिनों से तैयारी भी चल रही है और उच्चाधिकारियों का लगातार दौरा भी हो रहा है। साथ ही माननीय मंत्री जी ने कहा कि इस बार का पंचायती राज दिवस बेहद खास होने वाला है, ऐसा इसलिए क्योंकि इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम को इस बार मधुबनी के भौरागढ़ी में मनाया जा रहा है। मिथिलांचल और बिहारवासियों के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है। हमें गर्व है कि इस बार ये आयोजन का अवसर हमें मिला है। आगे उन्होंने कहा कि आज की इस बैठक में तैयारियों के अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा की गयी। पंचायत के प्रतिनिधियों के दृष्टि से पंचायती राज दिवस के रूप में ये कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में पूरे बिहार के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें