- मोदी ने काशीवासियों को दी 3884.18 करोड़ की 44 विकास परियोजनाओं की सौगात
- 2 लाख 70 हजार किसानों को 106 करोड़ का बोनस राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया
महापुरुषों की प्रेरणा हमारा मंत्र...
पीएम मोदी ने सामाजिक चेतना के प्रति महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती को याद करते हुए कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले जी ने जीवन भर नारी शक्ति के ही आत्मविश्वास और समाज कल्याण के लिए संकल्पित रहे। उनके विचारों को, उनके संकल्पना को नारी सशक्तिकरण के उनके आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं। नई ऊर्जा दे रहे हैं। “उनके जैसे त्यागी, तपस्वी, महापुरुषों की प्रेरणा से ही देशसेवा का हमारा मंत्र रहा है, सबका साथ-सबका विकास. हम देश के लिए उस विचार को लेकर चलते हैं, जिसका समर्पित भाव है, सबका साथ-सबका विकास. जो लोग सत्ता हथियाने के लिए दिन रात-खेल खेलते रहते हैं, उनका सिद्धांत है, परिवार का साथ-परिवार का विकास.
भारत सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश...
पीएम मोदी ने कहा, आज भारत, दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है. 10 साल में, दूध के उत्पादन में करीब 65 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. ये सफलता देश के करोड़ों किसानों की है, देश के पशुपालक भाइयों की है. ये सफलता एक दिन में नहीं मिली है, बीते 10 वर्षों से हम देश के पूरे डेयरी सेक्टर को मिशन मोड से आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी है, उनके लिए लोन की सीमा बढ़ाई है, सब्सिडी की व्यवस्था की है और खुरपका और मुंहपका से पशुधन को बचाने के लिए मुफ्त वैक्सीन प्रोग्राम चलाया जा रहा है. उन्होंने महिलाओं को नमन करते हुए इन मेहनतकश बहनों ने बता दिया है, अगर भरोसा किया जाए तो वह भरोसा नया इतिहास रच देता है। मेरी गारंटी थी बुजुर्गों का इलाज मुफ्त हो, इसका परिणाम है आयुष्मान वय वंदना योजना। यह सिर्फ इलाज के लिए नहीं, उनके सम्मान के लिए है। अब इलाज के लिए जमीन बेचने की जरूरत नहीं। इलाज के लिए कर्ज लेने की मजबूरी नहीं। दर दर भटकना नहीं। अपने इलाज के लिए पइसा क चिंता न करा। आयुष्मान कार्ड से आपके इलाज के पइसा चल जाई।
मेरी काशी अब आरोग्य की राजधानी
नरेंद्र मोदी ने कहा, 10-11 साल पहले, पूरे पूर्वांचल में इलाज को लेकर जो परेशानियां थीं, वो भी हम जानते हैं. आज स्थितियां अलग हैं, मेरी काशी अब आरोग्यकी राजधानी भी बन रही है. दिल्ली-मुंबई के बड़े-बड़े अस्पताल आज आपके घर के पास आ गए हैं. यही तो विकास है, जहां सुविधाएं लोगों के पास आती हैं. उन्होंने कहा कि अगले कुछ माह में जब सारे प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे तब रफ्तार भी बढ़ेगी और कारोबार भी बढ़ेगा। बनारस चुनिंदा शहरों में होगा जहां ऐसी सुविधा होगी। बनारस में इंफ्रा स्ट्रक्चर का कोई कार्य होता है, तो उसका लाभ पूर्वांचल के नौजवानों को मिलता है। उन्होंने जीआइ टैगिंग की खासियत बताते हुए कहा कि काशी तमिल संगमम जैसे आयोजन से एकता का सूत्र मजबूत हो रहा है। अब तो एकता माल भी बनने जा रहा है, जिसमें अलग-अलग जिलों को उत्पाद मिलेंगे।
देश में जीआइ टैगिंग में यूपी नंबर वन
मोदी ने कहा, बीते दिनों में काशी ने अपना आर्थिक नक्शा भी बदला है। काशी सिर्फ संभावनाओं की नहीं संकल्प व सामर्थ की भूमि बन रही। उत्पादों को जीआइ टैग मिल रहे। यह सिर्फ टैग नहीं, यह उत्पाद की पैदाइश पुष्ट करती है। जहां जीआइ टैग होता है वहां के बाजारों में बुलंदियों का रास्ता खुलता है। आज यूपी पूरे देश में जीआइ टैगिंग में नंबर वन है। हमारे हुनर की तेजी से अंतरराष्ट्रीय पहचान बन रही है। अब तक वाराणसी व आसपास के जिलों में 21 से ज्यादा उत्पादों को जीआइ टैग मिला है। बनारस के तबला, शहनाई, ठंडई, लाल पेड़ा, तिरंगा बर्फी, दीवार पेंटिंग समेत अनेक जिलों के उत्पादों को टैग मिला है।
इन्हें मिला कार्ड व प्रमाण पत्र
इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक दिनेश कुमार रावत, राजीव कुमार, राजेंद्र प्रसाद, दुर्गावती देवी को आयुष्मान कार्ड तथा जी आई के लाभार्थी रमेश कुमार को बनारस शहनाई अनिल कुमार क्राफ्ट, लखीमपुर खीरी की छित्तू को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें