सीहोर : सेना का अपमान करने वाले उप मुख्यमंत्री और मंत्री को भेजो जेल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 20 मई 2025

सीहोर : सेना का अपमान करने वाले उप मुख्यमंत्री और मंत्री को भेजो जेल

  • आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन  

Aap-sehore
सीहोर। आप कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना का अपमान करने वाले उप मुख्यमंत्री जगदीश देवडा और मंत्री विजय शाह को बर्खास्त कर जेल भेजने की मांग है। इस संबंध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम का ज्ञापन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला उपाध्यक्ष चेतन कुमार वास्तावर के नेतृत्व में डिप्टी कलेक्टर वंदना राजपूत को दिया है। आप के प्रदेश संयुक्त सचिव दिनेश नागर ने बताया की मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर अपमान जनक टिपण्णी कर उनको आतंकवादियों की बहन बताया था इसी प्रकार उप मुख्यमंत्री जगदीश देवडा ने भी भारतीय सैनिको एवं भारतीय सेना को प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक होने जैसा अपमानजनक बयान दिया था दोनों ने असभ्य शब्दों से अपमानजनक भाषा का उपयोग कर सेना का मनोबल तोडऩे का कुत्सित प्रयास किया है। हाई कोर्ट ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है। आप जिला उपाध्यक्ष चेतन वास्तवार ने कहा कि उप मुख्यमंत्री और मंत्री ने हमारे समाज के विभिन्न वर्गों धर्म के बीच उन्माद पैदा करने तथा देश की एकता अखंडता को खतरा पैदा करने वाले बयान दिए है जो कानून में गैर जमानतीय अपराध की श्रेणी में है इस लिए तत्काल दोनों को बर्खास्त कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाए। मांग पूरी नहीं की जाती है तो आम आदमी पार्टी अग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन देने वालों में टीपू सुलतान, राजेंद्र सिंह परिहार, नरेश वर्मा, महान कौशल, राजेंद्र वर्मा, साजिश मंसूरी आदि आप कार्यकर्ता शामिल रहे है। 

कोई टिप्पणी नहीं: