- नौकरी से निकाला, वेतन से पीएफ फंड काटा, पर जमा नहीं किया पांच सौ कर्मचारियों के साथ बड़ी धोकाधड़ी
जयश्री गायत्री फूड पनीर फेक्ट्री प्रबंधन हमेशा अपने कारनामों के कारण सुखिंयों में बना रहता है। फेक्ट्री प्रबंधन ने बीते दिनों मेंं अपने कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी के एचआर विभाग द्वारा कर्मचारियों के वेतन से पीएफ फंड तो नियमनुसार काटा गया लेकिन कर्मचारियों के पीएफ एकाउंट में पीएफ राशि जमा ही नहीं की। इस फर्जीबाड़े का खुलासा तब हुआ जब कर्मचारियों ने कंपनी से पीएफ फंड का का पैसा मांगा और पीएफ एकाउंट को चैक किया। जिस में सामने आया की कंपनी प्रबंधन ने बीते एक वर्ष से पीएफ फंड जमा हीं नहीं किया है। कलेक्ट्रेट पहुंचे जयश्री गायत्री फूड पनीर फेक्ट्री के कर्मचारी अनिल परमार,जयप्रकाश, लाडसिंह, बद्री प्रसाद, दिनेश भीम, नूरअली, जितेंद,्र राकेश, लक्ष्मण सिंह, अनिल, जयदीप, रोहित, राहुल, पवन, गोविंद, रवि मेवाड़ा, राहुल राजपूत रवि राजपूत अशोक मेवाड़ा लोकेंद्र राजपूत आदि ने कलेक्टर को शिकाती पत्र देकर जयश्री गायत्री फूड पनीर फेक्ट्री प्रबंधन से पीएफ फंड दिलाने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें