सीहोर : जनसुनवाई में पहुंचे जयश्री गायत्री फूड पनीर फेक्ट्री के अनेक कर्मचारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 20 मई 2025

सीहोर : जनसुनवाई में पहुंचे जयश्री गायत्री फूड पनीर फेक्ट्री के अनेक कर्मचारी

  • नौकरी से निकाला, वेतन से पीएफ फंड काटा, पर जमा नहीं किया पांच सौ कर्मचारियों के साथ बड़ी धोकाधड़ी

Jansunwai-sehore
सीहोर। पीएफ फंड को लेकर मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे जयश्री गायत्री फूड पनीर फेक्ट्री के कर्मचारी उस समय आश्चर्यचकित हो गए जब जिला श्रम अधिकारी प्रियंका वंशीवाल ने बताया की जयश्री गायत्री फूड पनीर फेक्ट्री तो हमारे रिकार्ड में बंद है। वर्तमान में काम कर रहे कर्मचारियों ने कहा की फेक्ट्री निरंतर चालू है और उत्पादन भी हो रहा हमारा वेतन भी आ रहा है, बस पीएफ राशि में गड़बड़ किया गया है। पहले जयश्री गायत्री फूड पनीर फेक्ट्री में एक हजार से अधिक कर्मचारी थे कई लोगों को नौकरी से प्रबंधन ने निकाल दिया है लेकिन पीएफ राशि का पेमेंट नहीं किया जा रही है।                                                          

जयश्री गायत्री फूड पनीर फेक्ट्री प्रबंधन हमेशा अपने कारनामों के कारण सुखिंयों में बना रहता है। फेक्ट्री प्रबंधन ने बीते दिनों मेंं अपने कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी के एचआर विभाग द्वारा कर्मचारियों के वेतन से पीएफ फंड तो नियमनुसार काटा गया लेकिन कर्मचारियों के पीएफ एकाउंट में पीएफ राशि जमा ही नहीं की। इस फर्जीबाड़े का खुलासा तब हुआ जब कर्मचारियों ने कंपनी से पीएफ फंड का का पैसा मांगा और पीएफ एकाउंट को चैक किया। जिस में सामने आया की कंपनी प्रबंधन ने बीते एक वर्ष से पीएफ फंड जमा हीं नहीं किया है। कलेक्ट्रेट पहुंचे जयश्री गायत्री फूड पनीर फेक्ट्री के कर्मचारी अनिल परमार,जयप्रकाश, लाडसिंह, बद्री प्रसाद, दिनेश भीम, नूरअली, जितेंद,्र राकेश, लक्ष्मण सिंह, अनिल, जयदीप, रोहित, राहुल, पवन, गोविंद, रवि मेवाड़ा, राहुल राजपूत रवि राजपूत अशोक मेवाड़ा लोकेंद्र राजपूत आदि ने कलेक्टर को शिकाती पत्र देकर जयश्री गायत्री फूड पनीर फेक्ट्री प्रबंधन से पीएफ फंड दिलाने की मांग की है। 

कोई टिप्पणी नहीं: