मधुबनी : एक्टू के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत आज आशा कार्यकर्ता और रसोईया संघ ने किया प्रदर्शन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 20 मई 2025

मधुबनी : एक्टू के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत आज आशा कार्यकर्ता और रसोईया संघ ने किया प्रदर्शन

  • रसोईया संघ ने कहा कि 1650 में दम नहीं 10 हजार के नहीं,आशा वर्कर और विद्यालय रसोइयों को मिले न्यूनतम मजदूरी व राज्यकर्मी का दर्जा अभिलंब दिया जाए 

Actu-protest-madhubani
मधुबनी, 20 मई (रजनीश के झा)। जिला मुख्यालय पर आज आशा कार्यकर्ता एवं विद्यालय रसोइयों ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन कर अपनी लंबित मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। यह प्रदर्शन बाद में धरने में तब्दील हो गया, जिसमें हजारों की संख्या में आशा और रसोइया कार्यकर्ता शामिल हुए। इस धारणा और प्रदर्शन का नेतृत बिहार राज्य विद्यालय संघ के कोसा अध्यक्ष नरेश पासवान जिला अध्यक्ष उपेंद्र यादव सचिव जोगेंद्र यादव बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ (गोपगुट) के जिला संयोजक जुली मिश्रा और पिंकी कुमारी ने की ओर मौके पे भाकपा माले के जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण, माले युवा नेता मयंक कुमार यादव और नगर संयोजक बिसंभर कामत उपस्थित थे कार्यक्रम स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए विभिन्न वक्तव्यों ने कहा की नीतीश सरकार महिला सशक्तिकरण की ढोल पीटती है परंतु लाखों के संख्या में कार्यरत रसोईया और आशा आंगनबाड़ी सेविका सहायका एवं जीविका दीदियों का न्यूनतम वेतन मांग नहीं देती है 1650 मासिक मानदेह पर खटाया जा रहा है इस तरह इस सरकार खुद ही शर्म कानूनों का उल्लंघन कर रही हैं आने वाले 9 जुलाई को होने वाले अखिल भारतीय हड़ताल में लाखों लाख महिलाएं सरक पर उतरेगी! प्रदर्शनकारियों ने एक स्वर में सरकार से मांग की कि उन्हें न्यूनतम मजदूरी की गारंटी दी जाए, महंगाई के अनुपात में प्रतिवर्ष मानदेय में वृद्धि सुनिश्चित हो, और उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए।


आशा कार्यकर्ताओं की प्रमुख मांगें:

2023 के समझौते के अनुसार मासिक मानदेय ₹1,000 से बढ़ाकर ₹10,000 किया जाए। पिछले छह महीनों से लंबित मानदेय का तत्काल भुगतान सुनिश्चित किया जाए। सेवा निवृत्ति की आयु 65 वर्ष निर्धारित की जाए और सेवा निवृत्ति के समय ₹10 लाख का पैकेज सुनिश्चित किया जाए। विभिन्न कार्यों के लिए मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का पुनरीक्षण हो। आशा कार्यकर्ताओं को ₹21,000 मासिक मानदेय की गारंटी दी जाए।


विद्यालय रसोइयों की प्रमुख मांगें:

बिहार में केंद्रीय किचन प्रणाली को खत्म किया जाए और एनजीओ आधारित भोजन योजना को बंद किया जाए। 12 महीनों के लिए नियमित मासिक मानदेय का भुगतान हो (वर्तमान में केवल 10 महीनों का भुगतान होता है)। विद्यालय रसोइयों को शिक्षा विभाग में चतुर्थ वर्ग कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। ड्रेस के रूप में साल में दो सेट साड़ी देने की गारंटी किया जाए। सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत ₹3,000 मासिक पेंशन और स्वास्थ्य बीमा की व्यवस्था की जाए। रसोइयों के साथ सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित हो और धमकी या अपमानजनक रवैये पर रोक लगे। स्कूलों की संख्या और छात्र संख्या के अनुपात में पर्याप्त रसोइयों की बहाली की जाए। इस कार्यक्रम में शामिल छेदी पासवान, धीरेन्द्र लाल कर्ण, राजीव कुमार, नीलम सिंह, अनिल सिंह, दिनेश ठाकुर, महेंद्र सिंह, इंद्र कुमार, जीवछ यादव, साबित देवी, पुनीता देवी, सोनी देवी, कनक लता, शशी देवी, आमला देवी, काली देवी, चंदा देवी, रिंकी कुमारी, पूनम कुमारी, कमरू निशा, आदि शामिल हुए। आशा कार्यकर्ता और रसोइया संघ ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन उनके अधिकारों की रक्षा और सम्मानजनक भविष्य की गारंटी के लिए जारी रहेगा, जब तक कि सरकार उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं करती।

कोई टिप्पणी नहीं: