वाराणसी : प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने के लक्ष्य में वाराणसी देगा सक्रिय योगदान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 20 मई 2025

वाराणसी : प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने के लक्ष्य में वाराणसी देगा सक्रिय योगदान

  • जीडीपी वृद्धि को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

Gdp-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी)। उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के राज्य सरकार के महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद की जीडीपी वृद्धि को गति देने के लिए विभिन्न विभागों की तैयारियों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से उनके विभागों की अब तक की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने प्राथमिक, द्वितीयक और तृतीयक क्षेत्रों में कार्य कर रहे विभागों को माइक्रो लेवल पर ठोस कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।


तालाबों के पट्टों में वृद्धि के निर्देश

जिलाधिकारी ने मत्स्य विभाग के अधिकारी को तालाबों के पट्टों की संख्या बढ़ाने के साथ मासिक लक्ष्यों के अनुसार पट्टे जारी करने की योजना तैयार करने को कहा। साथ ही, राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


हर क्षेत्र में व्यापक कार्य योजना पर ज़ोर

बैठक में कृषि, पशुपालन, वानिकी, खनन जैसे प्राथमिक क्षेत्रों के साथ-साथ विनिर्माण, जलापूर्ति, निर्माण आदि द्वितीयक क्षेत्रों तथा व्यापार, होटल, मरम्मत सेवाएं जैसे तृतीयक क्षेत्रों से संबंधित अधिकारियों को कार्य योजनाएं बनाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि विभागीय योजनाओं के साथ आर्थिक विकास की दिशा में प्रभावी पहल ज़रूरी है। सभी विभाग सामूहिक प्रयासों से ही प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य में योगदान दे सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: