- जीडीपी वृद्धि को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
तालाबों के पट्टों में वृद्धि के निर्देश
जिलाधिकारी ने मत्स्य विभाग के अधिकारी को तालाबों के पट्टों की संख्या बढ़ाने के साथ मासिक लक्ष्यों के अनुसार पट्टे जारी करने की योजना तैयार करने को कहा। साथ ही, राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
हर क्षेत्र में व्यापक कार्य योजना पर ज़ोर
बैठक में कृषि, पशुपालन, वानिकी, खनन जैसे प्राथमिक क्षेत्रों के साथ-साथ विनिर्माण, जलापूर्ति, निर्माण आदि द्वितीयक क्षेत्रों तथा व्यापार, होटल, मरम्मत सेवाएं जैसे तृतीयक क्षेत्रों से संबंधित अधिकारियों को कार्य योजनाएं बनाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि विभागीय योजनाओं के साथ आर्थिक विकास की दिशा में प्रभावी पहल ज़रूरी है। सभी विभाग सामूहिक प्रयासों से ही प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य में योगदान दे सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें