वाराणसी : बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में सुविधाओं का होगा विस्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 18 मई 2025

वाराणसी : बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में सुविधाओं का होगा विस्तार

  • बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में सुविधाएं बढ़ेंगी, मंडलायुक्त ने दिए वैकल्पिक प्रवेश और मल्टीलेवल पार्किंग के निर्देश
  • परिसर में चल रही विकास परियोजनाओं का जायजा लिया और निर्माणाधीन "आहार गृह" का निरीक्षण किया

Bhu-trauma-center
वाराणसी (सुरेश गांधी)। बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे मंडलायुक्त एस. राजालिंगम ने मरीजों और तीमारदारों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने ट्रॉमा सेंटर परिसर में चल रही विकास परियोजनाओं का जायजा लिया और निर्माणाधीन "आहार गृह" का निरीक्षण किया। ट्रॉमा सेंटर के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. सौरभ सिंह ने मंडलायुक्त को अस्पताल की व्यवस्था, मरीजों की संख्या और अब तक किए गए सुधारों की जानकारी दी। मंडलायुक्त ने सेवा दान आरोग्य फाउंडेशन द्वारा सीएसआर के तहत बनाए जा रहे "आहार गृह", जो तीमारदारों के लिए भोजनालय और रसोई सुविधा देगा, का स्थलीय निरीक्षण किया।


निर्माण में आ रही बाधाओं पर हुई चर्चा

निरीक्षण के दौरान निर्माण में आ रही तकनीकी समस्याओं, जैसे सीवर लाइन की बाधा और भवन के रियलाइन्मेंट की जरूरत पर चर्चा हुई। इसके समाधान के लिए मौजूदा सुलभ शौचालय को एंबुलेंस पार्किंग क्षेत्र में स्थानांतरित करने का सुझाव दिया गया, जिसे मंडलायुक्त ने मंजूरी दी।


जल्द मिलेगी पार्किंग की सुविधा

प्रो. सिंह ने ट्रॉमा सेंटर में पार्किंग की कमी को गंभीर समस्या बताते हुए कहा कि आने वाले समय में क्रिटिकल केयर ब्लॉक, नर्सिंग होस्टल और आहार गृह चालू होने से वाहन संख्या बढ़ेगी। इस पर मंडलायुक्त ने मल्टीलेवल पार्किंग की संभावना तलाशने और योजना तैयार करने के निर्देश दिए।


जाम और अतिक्रमण से मिलेगी निजात

मुख्य प्रवेश द्वार पर हो रहे अतिक्रमण से एंबुलेंस को मुड़ने में हो रही दिक्कत की ओर ध्यान दिलाया गया, जिस पर मंडलायुक्त ने जल्द कार्यवाही का भरोसा दिलाया। इसके साथ ही, बीएचयू मुख्य गेट पर लगने वाले जाम से राहत के लिए वैकल्पिक प्रवेश द्वार विकसित करने पर सहमति जताई। निरीक्षण के अंत में प्रो. सौरभ सिंह ने ट्रॉमा सेंटर की सेवाओं में सहयोग और सक्रिय भागीदारी के लिए मंडलायुक्त का आभार जताया। 

कोई टिप्पणी नहीं: