- कर्नल सोफिया को ‘पाकिस्तानियों की बहन’ कहने वाले भाजपा मंत्री को बर्खास्त करो
पटना, 14 मई (रजनीश के झा)। भाकपा-माले राज्य सचिव कॉमरेड कुणाल ने कश्मीर में भारत-पाक सीमा पर अपनी ड्यूटी निभाते हुए शहीद जवान रामबाबू सिंह को पूरी पार्टी की ओर से श्रद्धांजलि दी. शहीद रामबाबू सिंह के परिजनों से मुलाकात करने आज पूर्व विधायक अमरनाथ यादव और जिरोदेई विधायक अमरजीत कुशवाहा बड़हरिया पहुंचे और पार्टी की ओर से गहरी संवेदना प्रकट की. माले राज्य सचिव कुणाल ने आगे कहा कि भाजपा नेताओं का विषवमन लगातार जारी है. यह बहुत ही शर्मनाक है. विदेश सचिव को ट्रॉल करने के बाद अब मध्यप्रदेश में भाजपा के एक मंत्री ने कर्नल सोफिया को ‘पाकिस्तानियों की बहन’ कहकर उनका अपमान किया है. लेकिन यह अपमान सिर्फ सोफिया कुरैशी का नहीं बल्कि भारतीय सेना और पूरे देश का है. ऐसे लोगों को मंत्री पद से तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ऐसा कोई विचार नहीं रखती. इससे यही साबित होता है कि भाजपा न तो सेना का सम्मान करती है न देश का.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें